कांग्रेस सांसद के मुरलीधरन ने शुक्रवार को कहा कि राहुल गांधी आगामी लोकसभा चुनाव में वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. मुरलीधरन ने कहा कि कन्नूर को छोड़कर केरल के सभी मौजूदा सांसदों के एक ही सीट से चुनाव लड़ने की उम्मीद है.
पीटीआई के मुताबिक उन्होंने मीडिया से कहा, "मेरा मानना है कि अभी तक यही व्यवस्था है. राहुल गांधी वायनाड से चुनाव लड़ेंगे. इसमें कोई बदलाव नहीं है."
दरअसल, गांधी 2019 के लोकसभा चुनाव में वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए थे. मुरलीधरन ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर भारतीय गठबंधन में चल रहे मुद्दों को भी नजरअंदाज किया.
उन्होंने कहा, "भारत गठबंधन में कोई समस्या नहीं है. जब वे सभी केंद्र में आएंगे, तो सभी भाजपा के खिलाफ एक साथ होंगे."
वायनाड में 4 लाख से ज्यादा वोटों से जीते थे राहुल
बता दें कि राहुल गांधी ने 2019 में अमेठी के अलावा केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में राहुल गांधी अमेठी से चुनाव हार गए थे. हालांकि उन्होंने वायनाड में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. वह 4 लाख से ज्यादा वोटों के अंतर से चुनाव जीते थे. राहुल को 6 लाख 64 हजार वोट मिले थे. वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी सीपीआई के पीपी सुनीर को करीब 2 लाख 51 हजार वोट मिले थे.