scorecardresearch
 
Advertisement
भारत

बॉलीवुड की इन हीरोइन को एक्टिंग छोड़ देनी चाहिए!

बॉलीवुड की इन हीरोइन को एक्टिंग छोड़ देनी चाहिए!
  • 1/6
बॉलीवुड में कुछ ऐसी हीरोइन हैं, जिन्‍हें एक्टिंग को अलविदा कह देना चाहिए. ये अदाकारा हसीन तो हैं, लेकिन अपने अभिनय से भारतीय ऑडियंस को यातना देती हैं.
नर्गिस फाखरी
नर्गिस को उनकी खूबसूरती के लिए तो पूरे अंक मिलते हैं, लेकिन फिल्‍म 'रॉकस्‍टार' में उन्‍होंने पाउट करने के अलावा शायद ही कुछ दिया.
बॉलीवुड की इन हीरोइन को एक्टिंग छोड़ देनी चाहिए!
  • 2/6
सनी लियोन
बॉलीवुड में सनी लियोन बहुत तेजी से उभरी हैं, लेकिन इनके अभिनय में बिल्‍कुल भी दम नहीं है. 'जिस्‍म 2' और 'जैकपॉट' में इनका अभिनय बेहद खराब था. इनकी भारत में लोकप्रियता एडल्‍ट फिल्‍मों के कारण बनी हुई है.
बॉलीवुड की इन हीरोइन को एक्टिंग छोड़ देनी चाहिए!
  • 3/6
सोनम कपूर
सोनम कपूर का स्‍टाइल तो लाजवाब है, लेकिन बात जब एक्टिंग की होती है तो इन्‍हें बिल्‍कुल अंक नहीं दिए जा सकते हैं. तो सोनम को एक्टिंग छोड़ने वाली हीरोइन की सूची में रखना गलत नहीं है.
Advertisement
बॉलीवुड की इन हीरोइन को एक्टिंग छोड़ देनी चाहिए!
  • 4/6
पूनम पांडे
पूनम पांडे ने फिल्‍म 'नशा' के साथ बॉलीवुड में एंट्री तो  ली, लेकिन जिन भी लोगों ने ये फिल्‍म देखी उनके लिए यह एक भयावह अनुभव रहा.
बॉलीवुड की इन हीरोइन को एक्टिंग छोड़ देनी चाहिए!
  • 5/6
मल्लिका शेरावत
मल्लिका शेरावत ने बॉलीवुड में क्‍या किया ये सब जानते हैं. भारतीय ऑडियंस को अपने अभिनय से त्रस्‍त करने के बाद अब मल्लिका विदेशी ऑडियंस को त्रस्‍त करने निकली हैं.
बॉलीवुड की इन हीरोइन को एक्टिंग छोड़ देनी चाहिए!
  • 6/6
जरीन खान
कटरीना कैफ की तरह दिखने वाली लड़कियों की तरफ से अगर सलमान खान का दिल नहीं हटेगा तो भारतीय ऑडियंस को जरीन खान जैसी हीरोइन को झेलना ही पड़ेगा.
Advertisement
Advertisement