फिल्म 'एक विलेन' की सफलता पर एकता कपूर ने अपने दोस्त को रेंज रोवर गिफ्ट की.
ये खबर थी कि एकता ने मोहित को कहा था कि अगर 'एक विलेन' 100 करोड़ का आंकड़ा पार करती है तो वह उसे कार गिफ्ट करेंगी.
40 करोड़ के बजट से बनी फिल्म में श्रद्धा कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख ने काम किया है.
मोहित ने ट्विटर पर सबको एकता के गिफ्ट के बारे में बताया और तस्वीर भी पोस्ट की.
मोहित सूरी फिलहाल 'हमारी अधूरी कहानी' को लेकर व्यस्त हैं. इस फिल्म में उनके साथ विद्या बालन और इमरान हाशमी काम कर रहे हैं.