अभी 'बिग बॉस 8' को शुरू हुए तीन दिन ही हुए हैं लेकिन घर वालों के इगो आपस में टकराने लगे हैं और दिमागी खेल भी शुरू हो गए हैं. जानिए आज क्या होगा बिग बॉस के घर में.
किचन खुलने के बाद घर में चहल-पहल शुरू होती है. सोनी और करिश्मा सबसे पहले किचन पर कब्जा करती हैं और कुछ नियम बनाती हैं. फिर सबकी अपनी-अपनी सलाह शुरू हो जाती है.
सीक्रेट सोसायटी का राज अब खुल चुका है. सोनाली को अंग्रेजी बोलने और गौतम को दिन में सोने के लिए सीक्रेट सोसायटी सजा देती है. यह हैं सीक्रेट सोसायटी के सदस्य आरजे प्रीतम.
सीक्रेट सोसायटी के दूसरे सदस्य हैं एक्टर पुनीत इस्सर. महाभारत में दुर्योधन का किरदार उन्होंने ही निभाया था.
ये हैं सीक्रेट सोसायटी की तीसरी मेंबर एक्टर दीपशिखा नागपाल.
दिन खत्म होने से पहले नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू हो जाती है. हर सदस्य से कहा जाता है कि वे दो ऐसे लोगों को चुनें जिनका सफर वे इस हफ्ते खत्म करना चाहते हैं. वे जिनका भी नाम लेंगे उनकी तस्वीर को आग में फेंकना होगा.
बिग बॉस सीक्रेट सोसायटी को सूचित करते हैं कि उन्हें भी दो लोगों के नाम बताने होंगे जिन्हें वे घर से बाहर भेजना चाहते हैं.
घर वालों का असली चेहरा धीरे-धीरे सामने आने लगा है. दोस्त दुश्मनों पर तंज कसते हैं. ऐसा लगता है कि उपेन पटेल डियांड्रा और गौतम के रोमांस से खुश नहीं हैं.
बिग बॉस के घर में मसाला मिश्रित मनोरंजन की शुरुआत हो चुकी है.