scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

PETA के लिए बैकलेस हुईं इलियाना डिक्रूज

PETA  के लिए बैकलेस हुईं इलियाना डिक्रूज
  • 1/6
जानवरों की सुरक्षा और PETA के प्रचार के लिए फीमेल से‍‍लिब्रि‍टीज टॉपलेस हो चुकी हैं. इस बार बॉलीवुड में बर्फी फिल्‍म से एंट्री करने वाली इलियाना डिक्रूज ने PETA के लिए फोटोशूट कराया. इसमें इलियाना बैकलेस नजर आईं.
PETA  के लिए बैकलेस हुईं इलियाना डिक्रूज
  • 2/6
इलियाना ने बताया कि खरगोश की खाल का इस्तेमाल स्वेटर्स और स्कार्फ बनाने में किया जाता है. कपड़ा किस चीज से बना है, इसे आप उस पर लगे लेबल से पता कर सकते हैं. मैं इस शूट के जरिए सभी से इसे रोकने की अपील करती हूं.
PETA  के लिए बैकलेस हुईं इलियाना डिक्रूज
  • 3/6
इस ऐड के जरिए इलियाना बिना जानवरों की खाल के बने फर, लेदर और बाकी चीजों को प्रमोट करती भी नजर आएंगी.
Advertisement
PETA  के लिए बैकलेस हुईं इलियाना डिक्रूज
  • 4/6
इस कार्यक्रम के दौरान इलियाना ने ब्‍लैक कलर की ट‍ी शर्ट पहन‍ी हुई थ‍ी, जिसमें फर लिखा हुआ था और उस पर क्राॅस का निशान बना हुआ था.
PETA  के लिए बैकलेस हुईं इलियाना डिक्रूज
  • 5/6
कुछ समय पहले इलियाना ने बिकनी में फोटोशूट कराया था. यह फोटोशूट उन्होंने मैनज वर्ल्ड मैगजीन के लिए करवाया था. इस फोटोशूट में ब्लैक बिकनी वह काफी सेक्सी पोज देती नजर आईं.
PETA  के लिए बैकलेस हुईं इलियाना डिक्रूज
  • 6/6
फिल्‍म मैं तेरा हीरो में वरुण धवन के साथ बिकिनी में नजर आईं थी इलियाना.
Advertisement
Advertisement