एक सहमी सी लड़की खून देखने के बाद पुलिस ऑफिसर से मदद मांगने जाती है, लेकिन बाद में उसका भी खून हो जाता है.
ये सीन एक फिल्म का है फिल्म है 'बड़े मिया छोटे मियां का'. वो लड़की थी दिव्या दत्ता और पुलिस ऑफिसर की भूमिका में थे गोविंदा.
आज के जमाने के लोग इसी सीन से दिव्या दत्ता के शुरुआती दिनों को याद कर सकते हैं. आज की तारीख में फिल्मों में वो मिल्खा सिंह की
बहन भी बन चुकी हैं. उन्होंनें ऐसे ही कई ढेरों रोल किए हैं, जो भले ही छोटे हों लेकिन भुलाए नहीं भूलते. दिव्या दत्ता के बर्थ डे पर एक नजर डालते हैं उनके फिल्मी सफर पर...
भाग मिल्खा भाग
2013 की सुपरहिट फिल्म में दिव्या ने मिल्खा सिंह की बड़ी बहन का रोल किया. इस रोल के लिए उन्हें फिल्म फेयर अवॉर्ड के लिए नामांकित किया गया.
आजा नच ले
दिव्या के लिए यहां माधुरी दीक्षित की सहेली और इरफान खान की बीवी का रोल निभाना काफी चैलेंजिग था, फिर भी दोनों मंझे
हुए कलाकारों के साथ दिव्या ने अपनी अलग ही छाप छोड़ी.
बांगबा
रीना मल्होत्रा नाम से दिव्या ने इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की बहू का किरदार निभाया.
दिल्ली 6
एक कूड़ा उठाने वाली जलेबी नाम की औरत का किरदार दिव्या ने बखूबी निभाया. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला.
दिव्या दत्ता की बचपन की तस्वीर.
'हिस' फिल्म में दिव्या के साथ इरफान खान और मल्िलका शेरावत भी दिखे.
फिल्मकार श्याम बेनेगल का टेलीविजन शो 'द स्टोरी आप मेकिंग आफ द कांस्टीट्यूशन आफ इंडिया-संविधान में भी दिव्या दत्ता हैं.
अपनी मां के साथ फुर्सत के पल बिताती दिव्या.
स्टेनली का डिब्बा
मिस रोजी नाम से दिव्या ने इस फिल्म में एक टीचर का रोल निभाया.
शहीद
इस फिल्म में दिव्या ने दुर्गा भाभी का किरदार निभाया. आजादी की लड़ाई के दौरान लोगों में कितना जोश और देश के लिए मरने मिटने
का जूनून था, वह उन्होंने बखूबी निभाया.
वीर जारा
शब्बो के रोल में एक पाकिस्तानी लड़की की एक परफेक्ट अदाकारी निभाई. इस फिल्म के लिए दिव्या को फिल्मफेयर मिला.
इस फिल्म को दर्शकों ने खासा पसंद नहीं किया, पर दिव्या ने इस फिल्म में भी बेहतरीन रोल निभाया.