scorecardresearch
 
Advertisement

संसद भवन के चप्पे-चप्पे की हो रही तलाशी, देखें आतंकी हमले के अलर्ट का असर

संसद भवन के चप्पे-चप्पे की हो रही तलाशी, देखें आतंकी हमले के अलर्ट का असर

देश गणतंत्र दिवस की तैयारियों में लगा है. दिल्ली में परेड का रिहर्सल शुरू हो चुका है और देश के दुश्मन इस मौके पर देश को दहलाने की साजिश रच रहे हैं. आज खूफिया अलर्ट में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर खालिस्तानी और इस्लामिक आतंकी संगठन बड़े हमले की साजिश रच रहे हैं. इसमें निशाने पर खुद पीएम मोदी भी हैं. देश के दुश्मन गणतंत्र दिवस के दिन देश को दहलाने की साजिश रच रहे हैं. दिल्ली में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह आतंकियों के निशाने पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी निशाने पर हैं. खुफिया सिक्योरिटी अलर्ट से ये खुलासा हुआ है. देखिए.

Intelligence agencies have received an alert about a possible terror plot on Republic Day that threatened the lives of Prime Minister Narendra Modi and other dignitaries. After the alert given by Intelligence agencies, security has been tightened at Parliament and other crucial places in Delhi. Watch.

Advertisement
Advertisement