दिल्ली में कुछ दिन पहले बारिश हुई और उसके बाद मौसम ने ऐसी पलटी मारी की जाड़े ने लोगों को जकड़ लिया है और अगले 48 घंटे में दिल्लीवालों को इस हड्डियां कंपा देने वाली ठंड से राहत के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं, बल्कि शीतलहर के साथ साथ बारिश भी होने की संभावना है. शीत लहर से बढ़ी गलन और रात से ही छा जाने वाले कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. कोरोना के खौफ में लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं लेकिन ठंड ने उन्हें गर्म कपड़ों में सिकोड़ रखा है. लोगों का कहना है कि इतनी ठंडी तो कई साल बाद पड़ रही है. देखिए ये रिपोर्ट.
With cold weather conditions prevailing over Delhi and North India, a blanket of fog engulfed Delhi on Tuesday morning. The India Meteorological Department (IMD) has predicted cold wave conditions for Delhi for the next 48 hours. Watch.