पीएम नरेन्द्र मोदी पंजाब के दौरे पर पहुंच गए हैं. वह राधा स्वामी संप्रदाय के डेरा ब्यास गए है. उनका जालंधर के आदमपुर एयरबेस पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. मोदी डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लो से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वह हिमाचल प्रदेश में चुनावी रैलियों को संबोधित करने रवाना हो जाएंगे. डेरा ब्यास का पंजाब के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में भी असर है. यहां उसके लाखों भक्त है. राहुल गांधी भी यहां कई बार आ चुके है.
PM Modi has reached the Punjab tour. He has gone to Dera Beas of the Radha Swami sect. Modi met Dera Beas chief Baba Gurinder Singh Dhillon. Dera Beas has an impact in Punjab as well as in Himachal Pradesh. It has lakhs of devotees here.