scorecardresearch
 
Advertisement

Nawab Malik in ED Custody: ED कस्टडी में नवाब मलिक, महाराष्ट्र के मंत्री पर क्या हैं आरोप?

Nawab Malik in ED Custody: ED कस्टडी में नवाब मलिक, महाराष्ट्र के मंत्री पर क्या हैं आरोप?

दाऊद इब्राहिम के गुर्गों से कनेक्शन होने, उनके साथ डील करने के आरोपों से घिरे महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक 3 मार्च तक ईडी हिरासत में भेज गए हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था. ईडी का दावा है कि उसके पास नवाब मलिक के UNDERWORLD से जुड़े लोगों के साथ पैसों के लेन-देन का सबूत है. महाविकास आघाड़ी के दल मलिक की गिरफ्तारी को राजनीतिक साजिश बता रहे हैं. मलिक पर ईडी के एक्शन से महाविकास आघाड़ी सरकार के तीनों दल बेहद नाराज हैं और उसे बदले की कार्रवाई बता रहे हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Maharashtra minister and NCP leader Nawab Malik was on Wednesday remanded to the Enforcement Directorate's custody till March 3 following his arrest in a money laundering probe linked to the activities of fugitive gangster Dawood Ibrahim. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement