scorecardresearch
 
Advertisement

Nawab Malik Arrested: ED को कैसे मिला नवाब मलिक का दाऊद कनेक्शन? जानिए पूरा मामला

Nawab Malik Arrested: ED को कैसे मिला नवाब मलिक का दाऊद कनेक्शन? जानिए पूरा मामला

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक की आज बुधवार को गिरफ्तारी हो गई. ईडी के मुताबिक मामले के तार अंडरवलर्ड से जुड़ रहे हैं. उन पर जांच में सहयोग ना करने का भी आरोप है. बता दें कि कुछ समय पहले NIA को ऐसे इनपुट मिले थे दाऊद इब्राहिम एक बार फिर पूरे देश में दंगे भड़काने और आतंकी हमलों की साजिश रच रहा है. इन इनपुट के बाद ही पिछले हफ्ते मुंबई के कई ठिकानों पर छापे मारे गए थे. हसीना पार्कर के निवास पर रेड पड़ी थी. इस कार्रवाई के बाद इकबाल कासकर को कस्टडी में लिया गया था और हसीना के बेटे से भी सवाल-जवाब हुए थे. अब पहले इस मामले में सिर्फ NIA सक्रिय थी क्योंकि इस पूरे केस के तार आतंकवाद से जुड़ रहे थे. लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, दाऊद के हवाला कारोबार को लेकर भी कई तरह के इनपुट मिलने लगे जिसके बाद इस पूरे केस में ईडी की भी एंट्री हो गई. इस वीडियो में समझें पूरे मामले में कैसे हुई नवाब मलिक की एंट्री.

Maharashtra Minister Nawab Malik was arrested today by the Enforcement Directorate in connection with a money laundering case linked to gangster Dawood Ibrahim. Watch the video to know how Nawab Malik landed in trouble.

Advertisement
Advertisement