पहाड़ से मैदान तक कुदरत का कोहराम जारी है. हिमाचल के चंबा से कुदरत के क्रोध की तस्वीरें सामने आई हैं. चंबा में पहाड़ दरका और बड़ी बड़ी चट्टानें नीचे आ गिरीं. लोग इन चट्टानों के ऊपर से सड़क पार करते नजर आए. एक तरफ पहाड़ और दूसरी तरफ खाई, जरा सी चूक इन लोगों की जान ले सकती है. भरमौर में भी भारी बारिश की वजह से सड़क का एक हिस्सा खाई में समा गया. लेकिन फिर भी इस रोड से बसें गुजर रही हैं. ये इस मौसम की पहली घटना नहीं है बल्कि मौसम का कहर पहाड़ों पर कुछ इस कदर है कि लगभग रोज भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं.
In Chamba, the mountains cracked and big rocks came down. People were seen crossing the road through these rocks, a slight mistake might have killed them. In Bharmour too, a part of the road got buried in a ditch due to heavy rains. But still, buses are passing through this road. This is not the first incident of this season. Watch this video.