पहाड़ से मैदान तक कुदरत की मार पड़ी है. दरकते पहाड़ ने पल भर में कई सांसें छीन लीं. हिमाचल के किन्नौर से आई तबाही की तस्वीर बड़ी खौफनाक है. अचानक तोप के गोले की तरह पहाड़ से चट्टानें गिरने लगीं. सालों पुराना पुल देखते ही देखते बिखर गया. किन्नौर के हादसे में एक डॉक्टर की भी मौत हो गई. हिमाचल की वादियों के खूबसूरत सफर पर निकली डॉक्टर दीपा को क्या पता था कि ये उनका आखिरी सफर होगा. डॉक्टर दीपा लगातार अपने सफर का वाडियो ट्वीट कर रही थी. ट्विटर पर दीपा की प्रोफाइल के मुताबिक वो आर्य़ुवेद की डॉक्टर थीं. क्लिनिकल न्यूट्रीशन की मास्टर डिग्री भी उनके पास थी. वो लेखिका भी थीं. खुद को अनोखा इंसान मानती थीं. वो हिमाचल की खूबसूरती देखने निकली थीं, लेकिन उन्हें क्या पता था कि ये उनका आखिरी सफर साबित होगा. देखिए ये रिपोर्ट.
Heavy rains triggered a major landslide in the Kinnaur of Himachal Pradesh on Sunday. Large chunks of rocks were seen breaking off a mountain and rolling down into the valley below in dramatic video footage of the incident. 9 people died including a 34-year-old doctor named Deepa Sharma in a heart-wrenching accident in Kinnaur. Watch this video to know what Dr Deepa posted on her social media moments before her death.