scorecardresearch
 
Advertisement

वैक्सीन डिप्लोमेसी में Pakistan आउट, पड़ोसी को छोड़ सभी को टीके देगा भारत

वैक्सीन डिप्लोमेसी में Pakistan आउट, पड़ोसी को छोड़ सभी को टीके देगा भारत

बैंड बाजा और वैक्सीन, यानी वैक्सीन का स्वागत, बैंड बाजे से. भारत एक उत्सव प्रधान देश है. इस देश की मिट्टी में हर अवसर को उत्सव में बदलने की शक्ति है. महामारी के दौर में वैक्सीन से बहुत उम्मीदें हैं. कल मकर संक्रांति है और 16 को वैक्सीन क्रांति है. अगले 61 घंटे में भारत दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण कार्यक्रम के लिए पूरी तरह तैयार हो जाएगा. पूरी दुनिया की नज़र भारत के टीकाकरण अभियान के साथ साथ भारत की वैक्सीन डिप्लेमेसी पर भी है. इस डिप्लोमेसी में पाकिस्तान आउट हो गया है. भारत तमाम देशों को वैक्सीन देगा लेकिन पाकिस्तान को नहीं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement