scorecardresearch
 
Advertisement

India-Pakistan बंटवारे में हुए जुदा, 74 साल बाद हुई मुलाकात का वीड‍ियो वायरल

India-Pakistan बंटवारे में हुए जुदा, 74 साल बाद हुई मुलाकात का वीड‍ियो वायरल

बंटवारे की तकलीफ भुगतने वाले दो बच्चे 74 साल बाद एक-दूसरे से मिले तो समां भावुक हो गया. दरअसल Kartarpur Corridor ने 74 साल पहले बिछड़े दो भाइयों को मिला दिया. Lost & Found की सच्ची तस्वीरें Kartarpur Sahib के आंगन में देखने को मिली. यहां Mohammad Siddiqi अपने बड़े भाई Habib से मिले. जब दोनों मिले तो आंसू छलके और पुरानी यादों ने घेर लिया. सोशल मीड‍िया पर इस मुलाकाल का वीड‍ियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस रिपोर्ट में देखें कैसे ये दो भाई 74 साल बाद एक-दूसरे को देखकर अपने आंसू नहीं रोक पाए.

Advertisement
Advertisement