scorecardresearch
 

Kartarpur sahib: राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष आज जाएंगे करतारपुर साहिब गुरुद्वारा

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लाल पुरा (NCM Chairman Iqbal Singh) आज गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब (Kartarpur sahib) की यात्रा पर हैं. वह कुछ प्रमुख नेताओं के साथ मत्था टेकने जाएंगे.

Advertisement
X
इकबाल सिंह लालपुरा.   (Photo: Twitter)
इकबाल सिंह लालपुरा. (Photo: Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के साथ अन्य कई नेता रहेंगे मौजूद
  • राष्ट्र और अल्पसंख्यकों की प्रगति के लिए करेंगे प्रार्थना

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा (National Commission for Minorities Chairman Iqbal Singh Lal Pura) आज गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब की यात्रा पर हैं. वह कुछ प्रमुख नेताओं के साथ मत्था टेकने जाएंगे.

उनके साथ सांसद कमल चौधरी, कुलदीप सिंह कहलोंजी, अजयवीर सिंह लालपुरा यात्रा में शामिल रहेंगे. इस दौरान वे जाहर पीर जगत गुरु बाबा के दर्शन भी करेंगे.

आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम में कहा गया है कि अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष व अन्य कुछ प्रमुख नेता मत्था टेककर राष्ट्र की खुशी, शांति, समृद्धि और सभी अल्पसंख्यकों की प्रगति के लिए प्रार्थना करेंगे. 

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (एनसीएम) के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा के कार्यक्रम का आयोग की ओर से एक शेड्यूल जारी किया गया है. इस शेड्यूल में कहा गया है कि एनसीएम प्रमुख भारत के सभी अल्पसंख्यक समुदायों के कल्याण और प्रगति के लिए भी प्रार्थना करेंगे.

आयोग के शेड्यूल में कहा गया है कि गुरुद्वारा श्री करतापुर साहिब में कुछ प्रमुख नेताओं और गुरु साहिब के कई अन्य अनुयायियों के साथ अध्यक्ष पहुंचेंगे. इस दौरान वे जत्थे में मत्था टेकेंगे. 

Advertisement
Advertisement