19 नवंबर को गुरुपर्व से पहले मोदी सरकार ने सिख श्रद्धालुओं को तोहफा दिया है. आज से करतारपुर कॉरिडोर फिर से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. कोरोना महामारी की वजह से करतारपुर कॉरिडोर मार्च 2020 से बंद था. अब बीस महीने बाद दोबारा भारतीय सिख श्रद्धालु करतारपुर कॉरिडोर के जरिए पाकिस्तान में पवित्र गुरुद्वारे के दर्शन को जा पाएंगे. सिख समुदाय के लोग काफी वक्त से करतारपुर कॉरिडोर खोलने की मांग कर रहे थे. लेकिन इसका श्रेय पंजाब की सियासत को भी जाता है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Kartarpur Sahib Corridor will reopen from Wednesday, ahead of Guru Nanak’s birth anniversary or Gurparab, the Narendra Modi-led government at the Centre on Tuesday announced and said that it will benefit a large number of Sikh pilgrims. Watch the video for more information.