scorecardresearch
 
Advertisement

भारत बंद: Delhi-Haryana हाईवे पर डेढ़ किलोमीटर तक पसरा जाम, देखें ताजा हालात

भारत बंद: Delhi-Haryana हाईवे पर डेढ़ किलोमीटर तक पसरा जाम, देखें ताजा हालात

भारत बंद के आह्लान के साथ किसान सड़कों पर उतरे तो ट्रैफिक इंतजाम दम तोड़ने लगे. दिल्ली के बॉर्डर इलाकों में दिन चढ़ने के साथ ही जाम की मुश्किलें शुरु हो गईं, कई किलोमीटर तक वाहनों का काफिला रोड पर नजर आने लगा. किसानों के भारत बंद से जैसे जिंदगी ठप हो गई. हजारों हजार कारें इंच इंच आगे बढ़ने में हांफ रही हैं. हजारों लोग इस जाम में कारों में घंटों से कैद हैं. हरियाणा से दिल्ली आने वाले ट्रैफिक को लेकर पुलिस पहले से सख्त घेरा लगाए बैठी थी और चेकिंग ऐसी शुरु हुई कि जाम का दायरा देखते देखते डेढ़ किलोमीटर तक पसर गया. काली, सफेद, लाल, हरी गाड़ियों से लेकर कारों, एंबुलेस, बस, ट्रक भारत बंद के साइड इफेक्ट के शिकार बन गए. देखें ये वीडियो.

Farmers' Bharat Bandh has broken down all the traffic arrangements. Life has come to a standstill due to the Bharat Bandh. Thousands of cars are stuck on highways. The traffic jam spread for one and a half kilometers. People stuck in their vehicles are facing problems. This Bharat Bandh is troubling the common public. Watch this video.

Advertisement
Advertisement