scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi-NCR Bandh: किसानों का प्रदर्शन खत्म, 10 घंटे बाद फिर खुला दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर

aajtak.in | नई दिल्ली | 27 सितंबर 2021, 4:51 PM IST

किसान संगठनों का बुलाया भारत बंद खत्म हो गया है. सुबह 6 बजे से हुआ ये प्रदर्शन शाम 4 बजे तक चला. इस दौरान दिल्ली-एनसीआर में जाम की स्थिति भी बन गई. हालांकि, अब फिर जाम साफ हो रहा है, क्योंकि दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर को दोबारा खोल दिया गया है.

4 बजे खत्म हो गया किसानों का भारत बंद. 4 बजे खत्म हो गया किसानों का भारत बंद.

हाइलाइट्स

  • कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का भारत बंद
  • दिल्ली, एनसीआर में लगा था भारी जाम
  • दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर को फिर खोला गया
  • कई मेट्रो स्टेशन भी करने पड़े थे बंद

किसान संगठनों का बुलाया भारत बंद खत्म हो गया है. सुबह 6 बजे से हुआ ये प्रदर्शन शाम 4 बजे तक चला. इस दौरान दिल्ली-एनसीआर में जाम की स्थिति भी बन गई. हालांकि, अब फिर जाम साफ हो रहा है, क्योंकि दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर को दोबारा खोल दिया गया है.

4:41 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर को खोला गया

Posted by :- Priyank Dwivedi

किसानों का प्रदर्शन खत्म होते ही ट्रैफिक व्यवस्था को फिर से पहले की तरह शुरू कर दिया गया है. भारत बंद के चलते दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर को बंद कर दिया गया था, लेकिन अब फिर से खोल दिया गया है. दिल्ली से मेरठ जाने वाला रास्ता 10 घंटे बाद खुला है.

1:49 PM (4 वर्ष पहले)

कालिंदी कुंज मार्ग पर अब हालात सामान्य

Posted by :- Mohit Grover
1:06 PM (4 वर्ष पहले)

गाजीपुर बॉर्डर पर ऐसी है बैरिकेडिंग

Posted by :- Mohit Grover
Gazipur Border
1:01 PM (4 वर्ष पहले)

श्री राम शर्मा मेट्रो स्टेशन बंद

Posted by :- Mohit Grover

पंडित श्री राम शर्मा मेट्रो स्टेशन का एग्जिट और एंट्री अभी भी बंद है. किसानों के भारत बंद के कारण ये फैसला लिया गया है. 

Advertisement
1:00 PM (4 वर्ष पहले)

ढांसा बॉर्डर का रास्ता भी बंद

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली में ढांसा बॉर्डर के रास्ते दोनों ओर से बंद किए गए हैं.

12:59 PM (4 वर्ष पहले)

लालकिले के आसपास रास्ता बंद

Posted by :- Mohit Grover

दिल्ली में लालकिले के आसपास रास्ते को बंद किया गया है. सुभाष मार्ग और छत्ता रेल की ओर से रास्ता बंद है.

Advertisement
Advertisement