4 बजे खत्म हो गया किसानों का भारत बंद. किसान संगठनों का बुलाया भारत बंद खत्म हो गया है. सुबह 6 बजे से हुआ ये प्रदर्शन शाम 4 बजे तक चला. इस दौरान दिल्ली-एनसीआर में जाम की स्थिति भी बन गई. हालांकि, अब फिर जाम साफ हो रहा है, क्योंकि दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर को दोबारा खोल दिया गया है.
किसानों का प्रदर्शन खत्म होते ही ट्रैफिक व्यवस्था को फिर से पहले की तरह शुरू कर दिया गया है. भारत बंद के चलते दिल्ली-गाजीपुर बॉर्डर को बंद कर दिया गया था, लेकिन अब फिर से खोल दिया गया है. दिल्ली से मेरठ जाने वाला रास्ता 10 घंटे बाद खुला है.

यातायात अपडेट
— Noida Traffic Police (@noidatraffic) September 27, 2021
समय 13:15 पर नॉएडा- कालिंदी कुंज मार्ग पर यातायात सामान्य गति से चल रहा है।
यातायात हेल्पलाइन न0-9971009001@CP_Noida @dcptrafficnoida @Uppolice @uptrafficpolice @noidapolice pic.twitter.com/4kpUXe7kgn

पंडित श्री राम शर्मा मेट्रो स्टेशन का एग्जिट और एंट्री अभी भी बंद है. किसानों के भारत बंद के कारण ये फैसला लिया गया है.
Security Update
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) September 27, 2021
Entry/exit for Pandit Shree Ram Sharma has been closed.
दिल्ली में ढांसा बॉर्डर के रास्ते दोनों ओर से बंद किए गए हैं.
Traffic Alert
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) September 27, 2021
Traffic movement is closed on Dhansa Border Both Carriageway.
दिल्ली में लालकिले के आसपास रास्ते को बंद किया गया है. सुभाष मार्ग और छत्ता रेल की ओर से रास्ता बंद है.
Traffic Alert
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) September 27, 2021
Traffic movement is closed on Red Fort Both the carriageways Chhatta Rail and Subhash Marg are closed from both sides.