आम आदमी पार्टी ने पंजाब में बंपर जीत हासिल की है. कल आये विधानसभा चुनावों में आप ने कांग्रेस को करारी हार देते हुए रिकॉर्ड जीत दर्ज कराई है. कयास लगाए जा रहे थे कि इसका असर दिल्ली में होने वाले MCD चुनाव पर भी पड़ेंगे लेकिन चुनाव टाल दिए गए हैं. इस बात से बेहद नाराज केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्र पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जानते हैं कि अभी आप की लहर है और उसमें बीजेपी बह जाती इसलिए उन्होंने पत्र लिखकर चुनाव आयोग से MCD चुनाव टालने के लिए कहा. दिल्ली सीएम ने कहा कि इस तरह दबाव डालने से चुनाव आयोग कमजोर होगा. देखें ये वीडियो.
The MCD elections that were going to be held in Delhi have been postponed. Arvind Kejriwal targeted the Center and said that PM Modi knows that there is a wave of AAP and BJP would have been swept away in it, so he wrote a letter asking the Election Commission to postpone the elections. Watch this video.