scorecardresearch
 

बंगाल: BJP के विरोध के चलते देरी से शुरू हुआ बजट सत्र, ममता बोलीं- ये लोकतंत्र को मारने की कोशिश

ये बजट सत्र शुरू होने से पहले बीते माह राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने एक आदेश जारी किया कि पश्चिम बंगाल विधानसभा का सत्र स्थगित कर दिया गया है. ये जानकारी उन्होंने ट्विटर पर शेयर की थी.

Advertisement
X
Mamata Banerjee
Mamata Banerjee
स्टोरी हाइलाइट्स
  • BJP विधायकों ने घंटे भर किया हंगामा
  • ममता बोलीं- ये लोकतंत्र को मारने की कोशिश

पश्चिम बंगाल की विधानसभा में भाजपा विधायकों के विरोध को लेकर एक घंटे के हंगामे के बाद बजट सत्र शुरू हुआ. राज्यपाल ने आखिरकार औपचारिक रूप से भाषण दिया और विधानसभा छोड़ दी. हंगामे को लेकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि विपक्ष ने लोकतंत्र को मारने की कोशिश की क्योंकि जो हुआ वह अभूतपूर्व था.

बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा में आज बजट सेशन की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होनी थी. लेकिन अभिभाषण शुरू होने से पहले ही बीजेपी विधायकों ने चुनाव बाद हिंसा के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. ऐसे में राज्यपाल का भाषण काफी देरी से शुरू हो सका. इससे पहले शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में बीजेपी विधायक विधानसभा में लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और सीएम ममता बनर्जी  के बीच तकरार खुलेआम देखने को मिलती है. बजट सत्र से पहले बीते माह राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने एक आदेश जारी किया कि पश्चिम बंगाल विधानसभा का सत्र स्थगित कर दिया गया है. ये जानकारी उन्होंने ट्विटर पर शेयर की थी.

राज्यपाल ने कहा कि भारतीय संविधान की धारा 174 के तहत 12 फरवरी 2022 से राज्य विधानसभा सत्र (संसद या अन्य विधान सभा के सत्र को भंग किए बिना) अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. अब राज्य का विधानसभा सत्र बिना राज्यपाल के अभिभाषण के नहीं बुलाया जा सकता है.

Advertisement

उसी दौरान जगदीप धनखड़ को पद से हटाने के लिए कलकत्ता हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी. ये याचिका हाई कोर्ट के वकील रामप्रसाद सरकार ने लगाई है. वकील का कहना था कि राज्यपाल जगदीप धनखड़ एक राजनीतिक दल के प्रवक्ता के रूप में काम कर रहे हैं. 

 

Advertisement
Advertisement