पश्चिम बंगाल की 108 नगरपालिकाओं पर हुए चुनाव के आज नतीजे आने शुरू हो गए हैं. TMC ने 108 नगर पालिकाओं में से 102 नगर पालिकाओं को जीतकर बंगाल नगरपालिका चुनाव में जीत हासिल कर ली. बता दें कि वाम मोर्चा तहरपुर नगरपालिका को बनाए रखने में कामयाब रहा है. वहीं दार्जिलिंग नगरपालिका नवगठित हमरो पार्टी के पास गई है. चुनाव में 8,160 प्रत्याशियों की किस्मत तय हुई. इस बार चुनावी मैदान में तृणमूल के 2,258, बीजेपी के 2,021, माकपा के 1,588 और कांग्रेस के 965 उम्मीदवार मैदान में थे. इस बार 843 निर्दलीय प्रत्याशी भी कई नगरपालिकाओं में काटे की टक्कर हुई.
BJP एक भी नगर पालिका नहीं जीत पाई
आपके बता दें कि मुख्य विपक्षी दल BJP अब तक एक भी नगर पालिका नहीं जीत पाई है. वहीं शुभेंदु अधिकारी के गढ़, कांथी नगरपालिका पर भी पार्टी ने अपना नियंत्रण खो दिया है. टीएमसी ने केसर के गढ़ पश्चिम मिदनापुर और उत्तर बंगाल में भी जीत हासिल की.
नगर पालिका चुनाव के पल-पल के आंकड़े
-2.17 PM: टीएमसी की जीत पर ममता ने ट्वीट कर लिखा है कि मां-माटी मानुष को धन्यवाद. एक और बड़ी जीत के लिए शुक्रिया. सभी जीतने वाले प्रत्याशियों को बधाई. इस जीत को हमारी जिम्मेदारी बढ़ाने दीजिए. सभी साथ मिलकर शांति के लिए काम करते हैं, राज्य के विकास के लिए काम करते हैं.
-2.07 PM: ममता की पार्टी ने इस चुनाव में पूरे विपक्ष को चित कर दिया है. लेकिन दार्जिलिंग में उसे झटका लगा है क्योंकि वहां से इस बार हाल ही में बनी Hamro Party ने कमाल कर दिया है. उसने 32 में से 18 सीटें जीत ली हैं.
-2.00 PM: पश्चिम बंगाल की 108 नगरपालिकाओं पर हुए चुनाव में टीएमसी ने क्लीन स्वीप कर लिया है. पार्टी ने 93 सीटें जीत ली हैं. बीजेपी को सबसे बड़ा झटका लगा है क्योंकि पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई है.
-10.30 AM: अब तक 108 में से 55 सीट पर टीएमसी जीत चुकी है. शुरुआती रुझान में विपक्ष का सफाया होता दिख रहा है. उनके खाते में कोई सीट नहीं जा रही है.
-10.19 AM: कांथी में 21 में से 18 वॉर्ड पर टीएमसी की जीत हो गई है. बीजेपी ने दो वॉर्ड जीत अपने नाम किए हैं. ऐसा 30 सालों में पहली बार हो रहा है कि कांथी में अधिकारी परिवार की कोई उपस्थिति नहीं है.
-9.45 AM: टीएमसी के कद्दावर नेता कृष्णेंदु नारायण चौधरी मालदा के इंग्लिशबाजार सीट से जीत गए हैं. अब तक 108 में से 36 सीट पर टीएमसी जीत चुकी है.
-9.25 AM- 108 में से 28 सीटों पर टीएमसी की जीत हो गई है. विरोधी पार्टियां अभी तक एक भी नगर नहीं जीत पाए हैं. हर नगरपालिका में टीएमसी की अच्छी बढ़त चल रही है.
-9.11 AM- शुरुआती रुझानों में टीएमसी लगभग हर सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं. अब तक 15 सीट टीएमसी ने जीत ली है. भाजपा का गढ़ माने जाने वाले उत्तर बंगाल में भी टीएमसी हर सीट पर आगे चल रही है. सुभेंदु अधिकारी के गढ़ कांथी नगर निगम में भी टीएमसी का दबदबा दिख रहा है
-9.10 AM- 108 नगरपालिकाओं पर काउटिंग शुरू कर दी गई है. शुरुआती गिनती में 6 नगर निगम पर टीएमसी आगे चल रही है.
इस बार मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से हो सके, इसलिए 19 जिलों में कुल 107 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. हर केंद्र पर पुलिस की तैनाती भी की गई है. अब इतनी सुरक्षा इसलिए देखने को मिल रही है क्योंकि इस चुनाव के दौरान भी कई मौकों पर हिंसा देखने को मिली. दोनों बीजेपी और लेफ्ट ने टीएमसी पर इस हिंसा के लिए आरोप लगाए. कहा गया कि चुनाव के दौरान धांधली करने की कोशिश की गई.
टीएमसी के ही नेता और लोकसभा सांसद सौगत रॉय ने चुनाव के दौरान हुई हिंसा की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि ऐसी घटनाएं जनता के बीच गलत संदेश देती हैं. बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी चुनाव के दौरान हुई हिंसा की निंदा की थी और कल ही राज्य चुनाव आयुक्त सौरव दास को तलब किया था. अब उन सभी विवादों के बीच आज पश्चिम बंगाल की 108 नगरपालिकाओं पर हुए चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं.