scorecardresearch
 

मैरिज एनिवर्सिरी गिफ्ट नहीं मिलने से गुस्साई पत्नी, चाकू से किया हमला… जान बचाकर भागा पति 

शादी की सालगिरह पर पति ने अपनी पत्नी को गिफ्ट नहीं दिया. इस बात से नाराज महिला ने पहले तो पति से लड़ाई की फिर रात में जब पति सो गया, तो उस पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. इस घटना में किसी तरह से पति जान बचाकर घर से भाग निकला. पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

शादी की सालगिरह पर गिफ्ट नहीं मिलने से एक महिला की पहले अपने पति से लड़ाई हुई. इसके बाद महिला ने अपने पति के ऊपर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. हालांकि, गनीमत रही कि इस घटना में किसी तरह से उसकी जान बच गई. पीड़ित पति पार्थ प्रतिम पात्रा ने भागकर अपनी जान बचाई और फिर वह इलाज के लिए तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचा. 

घटना बेंगलुरू के बेलंदूर पुलिस स्टेशन (Bellandur police station) के अंतर्गत आने वाले एक इलाके की है. इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे पति के घाव देखकर डॉक्टरों ने इसकी सूचना पुलिस को देते हुए मेडिको-लीगल केस रिपोर्ट भी पुलिस को भेज दी है. 

यह भी पढ़ें- संदिग्ध मास्क मैन, स्लीपर सेल और सीक्रेट साजिश... बेंगलुरू कैफे ब्लास्ट के बाद इन 4 आतंकी मॉड्यूल पर IB-NIA की नजर

गिफ्ट नहीं मिलने से नाराज थी पत्नी 

मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी 35 वर्षीय रिया घोष के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि 37 वर्षीय पार्थ एक निजी फर्म में काम करता है. शादी की सालगिरह पर गिफ्ट नहीं मिलने से उसकी पत्नी नाराज थी. दोनों के बीच इस बात को लेकर लड़ाई हुई थी. 

Advertisement

इसके बाद पार्थ शहर के टेक कॉरिडोर में स्थित अपने घर में 27 फरवरी की रात में सो गया. इसके बाद उसकी पत्नी रिया किचन में गई और वहां से सब्जी काटने वाला चाकू ले आई. उसने रात में करीब 1:30 बजे पति पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. 

पुलिस को भेजी मेडिको-लीगल रिपोर्ट 

चाकू के वार से घायल होने के बाद पार्थ चौंककर उठा. इसके बाद वह किसी तरह से पत्नी से जान बचाकर घर से बाहर भागा. फिर पार्थ ने पड़ोसियों से मदद मांगी और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा. घाव देखकर डॉक्टर समझ गए कि यह चाकू से हमला किए जाने का घाव है. लिहाजा, उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. इसके साथ ही इस केस में डॉक्टरों ने मेडिको-लीगल केस रिपोर्ट भी पुलिस को भेज दी है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement