scorecardresearch
 

सोनम या राज... शिलांग मर्डर केस का मास्टरमाइंड कौन? अब 8 दिन की पुलिस रिमांड पर खुलेंगे कई राज

सोनम और राज ने अपना गुनाह तो कबूल कर लिया है, लेकिन पूरे मर्डर केस का मास्टरमाइंड कौन है, इसको लेकर दोनों एक दूसरे पर ब्लेम गेम खेल रहे हैं. शिलांग पुलिस के DIG डेविस एनआर मार्क ने आजतक को दिए ऑन-कैमरा इंटरव्यू में हैरान कर देने वाली जानकारी साझा की है.

Advertisement
X
राजा रघुवंशी मर्डर केस में सोनम और राज में कौन मास्टरमाइंड है, इसकी पुलिस जांच कर रही है
राजा रघुवंशी मर्डर केस में सोनम और राज में कौन मास्टरमाइंड है, इसकी पुलिस जांच कर रही है

शिलांग में हुए चर्चित राजा रघुवंशी मर्डर केस के सभी आरोपियों को कोर्ट ने 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. मेघालय पुलिस ने सोनम समेत सभी पांच आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगी थी. इस पर कोर्ट ने सभी आरोपियों की पुलिस रिमांड मंजूर कर ली है. इस बीच सबसे बड़ा सवाल अब ये है कि मर्डर केस का मास्टरमाइंड कौन है? 

Advertisement

दरअसल, सोनम और राज ने अपना गुनाह तो कबूल कर लिया है, लेकिन पूरे मर्डर केस का मास्टरमाइंड कौन है, इसको लेकर दोनों एक दूसरे पर ब्लेम गेम खेल रहे हैं. शिलांग पुलिस के DIG डेविस एनआर मार्क ने आजतक को दिए ऑन-कैमरा इंटरव्यू में हैरान कर देने वाली जानकारी साझा की है.

DIG के अनुसार, हत्या के बाद सोनम रघुवंशी ने खुद अपने पति की लाश को उठाकर खाई में फेंकने में तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर्स की मदद की थी. हत्या को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी दो स्कूटी पर 10 किलोमीटर दूर तक गए थे. तीन कॉन्ट्रैक्ट किलर दो स्कूटी से घटनास्थल पर पहुंचे थे.

हत्या के बाद, एक स्कूटी पर दो शूटर, जबकि दूसरी स्कूटी पर सोनम और एक शूटर बैठकर घटनास्थल से निकल गए. राजा की बॉडी को खाई में फेंकने में सोनम भी शरीक थी.

Advertisement

मर्डर केस का मास्टरमाइंड कौन?

DIG का कहना है कि सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है, लेकिन मास्टरमाइंड की पहचान पर दोनों एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. सोनम का कहना है कि हत्या की साजिश राज ने रची. जबकि राज का आरोप है कि पूरी योजना सोनम की थी.

हत्या से पहले सोनम और राजा के पास कुल 4 मोबाइल फोन थे, जिनमें से सिर्फ एक ही मोबाइल बरामद हुआ है. तीन मोबाइल अभी भी लापता हैं, जिनमें इस साजिश से जुड़े कई अहम राज छिपे होने की आशंका है.

अब पुलिस रिमांड में खुलेंगे राज

कोर्ट ने इस मामले में सोनम, राज और तीनों शूटरों को 8 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस को उम्मीद है कि इन आठ दिनों में हत्या की पूरी साजिश का खुलासा हो सकेगा. साथ ही सभी आरोपियों की भूमिका भी स्पष्ट हो सकेगी. जानकारी के मुताबिक पुलिस आगे भी आरोपियों की रिमांड बढ़ाने की मांग कर सकती है. हत्या से पहले सोनम और राजा के पास कुल 4 मोबाइल फोन थे, जिनमें से सिर्फ एक ही मोबाइल बरामद हुआ है. तीन मोबाइल अभी भी लापता हैं, जिनमें इस साजिश से जुड़े कई अहम राज छिपे होने की आशंका है. इनकी तलाश में पुलिस टीम जुटी है और आरोपियों से इनके बारे में जानकारी जुटाई जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement