देश में मानसून ने दस्तक देना शुरू कर दिया है, उत्तराखंड में कई जगहों पर भूस्खलन की घटना हुई है, यूपी में चुनाव से पहले गठबंधन के प्रयास किए जा रहे हैं. पेट्रोल-डीजल के दामों में एक बार फिर वृद्धि हुई है. मुंबई में लगातार बारिश हो रही है, शिवसेना ने जम्मू को कश्मीर से अलग केंद्रशासित प्रदेश बनाने की मांग की है. आज की इन्हीं पांच बड़ी खबरों को पढ़िए NewsWrap में...
यूपी-उत्तराखंड में बारिश, बदरीनाथ हाई-वे पर भूस्खलन के बाद गांव में घुसा मलबा
उत्तराखंड में भारी बारिश से कई जगह भूस्खलन (Landslide) हुआ है. बद्रीनाथ हाईवे के किनारे बसे नरकोटा गांव में कई घरों में मलबा घुसने से अफरा तफरी का माहौल है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले चार दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए स्थानीय प्रशासन को पर्याप्त सावधानी बरतने की सलाह दी है. पिथौरागढ़, बागेश्वर, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, नैनीताल और चंपावत में कहीं-कहीं भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है.
यूपी: चुनाव से पहले गठबंधन की जोर आजमाइश! अमित शाह से अनुप्रिया पटेल तो छोटी बहन अखिलेश से मिलीं
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीने बचे हैं. गुरुवार को अपना दल (सोनेलाल) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और मिर्जापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल ने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की तो वहीं शुक्रवार को उनकी छोटी बहन पल्लवी पटेल ने लखनऊ में पूर्व CM अखिलेश यादव से मुलाकात की. माना जा रहा है कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में पल्लवी पटेल अखिलेश की सपा के साथ मिलकर चुनाव में उतर सकती हैं.
पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार दूसरे दिन उछाल, जानें अपने शहर का रेट
तेल कंपनियों ने आज (शनिवार) फिर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है. भारतीय बाजार में पेट्रोल का रेट 27 पैसे प्रति लीटर और डीजल का भाव 23 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. तेल कीमतों में हुए बदलावों के बाद शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल 96.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.98 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है.
बारिश से बेहाल मुंबई, अंधेरी सबवे में भरा पानी, मौसम विभाग का अलर्ट जारी
मुंबई में दक्षिण-पश्चिम मानसून की दस्तक के बाद से ही लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. तेज बारिश के चलते अंधेरी सबवे में पानी भर गया है. कुर्ला, सांताक्रुज, अंधेरी सहित कई इलाकों में भारी बारिश के चलते जलभराव (Waterlogging) से स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
'सब्र का बांध टूट चुका है, जम्मू से अलग हो कश्मीर,' शिवसेना की केंद्र से मांग
शिवसेना नेताओं की मांग है कि जम्मू को अलग दर्जा मिले, जम्मू की अलग विधानसभा हो और वैधानिक अधिकार मिलें. बाला साहेब ठाकरे, जम्मू और कश्मीर यूनिट के अध्यक्ष मनीष साहनी की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने यह मांग दोहराई है. शिवसेना नेताओं ने जम्मू प्रेस क्लब में यह मांग उठाई है. मनीष साहनी ने कहा कि कहा कि जम्मू को केंद्र शासित प्रदेश बनना मंजूर है लेकिन कश्मीर के साथ बने रहना कतई मंजूर नहीं है. पिछले 73 सालों से जम्मू भेदभाव के साथ कश्मीरी नेताओं की गलतियों का खमियाजा भी भुगत रहा है, जो आज भी जारी है.