scorecardresearch
 

महंगी सब्जियों के लिए मुस्लिम व्यापारी जिम्मेदार, बोले हिमंता बिस्वा सरमा, ओवैसी ने किया पलटवार

असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि मियां व्यापारी गुवाहाटी में असमिया लोगों से सब्जियों की ऊंची कीमत वसूल रहे हैं, जबकि गांव में सब्जियों की कीमत कम है. लिहाजा सब्जियों के बढ़ते दामों के लिए मियां मुसलमान ही जिम्मेदार हैं. वहीं AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हिमंत के बयान पर पलटवार किया है.

Advertisement
X
 हिमंत बिस्वा सरमा और असदुद्दीन ओवैसी
हिमंत बिस्वा सरमा और असदुद्दीन ओवैसी

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा अक्सर अपने बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं. इस बार उन्होंने सब्जी के बढ़ते दामों को लेकर बयान दिया है. हिमंता ने कहा कि असम में ख़ासकर गुवाहाटी में सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है. इसके लिए ''मियां मुसलमान'' व्यापारी जिम्मेदार हैं. वहीं  AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने हिमंता के बयान का पलटवार किया है.

दरअसल, सीएम हिमंता ने कहा कि मियां व्यापारी गुवाहाटी में असमिया लोगों से सब्जियों की ऊंची कीमत वसूल रहे हैं, जबकि गांव में सब्जियों की कीमत कम है. अगर आज असमिया व्यापारी सब्जियां बेच रहे होते, तो वे कभी भी अपने असमिया लोगों से ज्यादा कीमत नहीं लेते. 

इतना ही नहीं, हिमंता ने कहा कि हम सभी ने देखा है कि गुवाहाटी शहर में ईद के दौरान बसों की आवाजाही कम होती है. भीड़ कम दिखाई देती है, क्योंकि ज्यादातर बस और कैब ड्राइवर मियां समुदाय से होते हैं.

इससे पहले हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा था कि बहुविवाह रोकने के लिए सरकार अगले विधानसभा सत्र में बिल लेकर आएगी. उन्होंने ये भी कहा कि अगर अगले सत्र में किसी कारण से बिल नहीं आ पाता है तो जनवरी में बिल लाया जाएगा. सीएम सरमा ने दावा करते हुए कहा, यहां तक कि पैगम्बर भी बहुविवाह का समर्थन नहीं करते थे. क्योंकि उनका मानना था कि मुस्लिम पुरुष की एक ही पत्नी होनी चाहिए.

Advertisement

असम के सीएम के बयान का पलटवार करते हुए ओवैसी ने कहा कि देश में एक ऐसी मंडली है, जिसके घर अगर भैंस दूध ना दे या मुर्ग़ी अंडा ना दे तो उसका आरोप भी मियां जी पर ही लगा देंगे. 

(इनपुट- अफरीदा, अब्दुल बशीर )

 

Advertisement
Advertisement