scorecardresearch
 

'जिंदगी तो बस अपने दम पर जी जाती है', मणिपुर हमले में शहीद कर्नल के बच्चे का वीडियो चर्चा में

मणिपुर में हुए आतंकी हमले में कर्नल विप्लव त्रिपाठी, उनकी पत्नी और बेटे की जान चली गई थी. अब उनके बेटे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो भगत सिंह के किरदार में कह रहा है, 'जिंदगी तो बस अपने दम पर जी जाती है, दूसरे के कंधों पर तो जनाजे उठते हैं.'

Advertisement
X
मणिपुर हमले में 6 साल के अबीर की भी हो गई थी मौत. (फोटो- वीडियो स्क्रीनग्रैब)
मणिपुर हमले में 6 साल के अबीर की भी हो गई थी मौत. (फोटो- वीडियो स्क्रीनग्रैब)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शहीद जवान के बेटे का वीडियो चर्चा में
  • भगत सिंह के किरदार में नजर आ रहा बेटा

मणिपुर में रविवार को हुए आतंकी हमले में 46 असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विप्लव त्रिपाठी (Colonel Viplav Tripathi) शहीद हो गए थे. इस हमले में उनकी पत्नी और 6 साल के बेटे अबीर (Abeer Tripathi) की भी मौत हो गई थी.

उनके बेटे अबीर का एक वीडियो (Abeer Tripathi Video) सामने आया है. इस वीडियो में अबीर भगत सिंह (Bhagat Singh) के किरदार में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में अबीर कह रहे हैं, 'जिंदगी तो बस अपने दम पर जी जाती है...'

माना जा रहा है कि अबीर का ये वीडियो किसी स्कूल फंक्शन का है, जिसमें उन्होंने भगत सिंह का किरदार निभाया था. बड़ी सी मूंछ और बड़ी टोपी पहन अबीर भगत सिंह के किरदार में बोलते हैं, 'जिंदगी तो बस अपने दम पर जी जाती है, दूसरों के कंधे पर तो जनाजे उठते हैं. इंकलाब जिंदाबाद...'

रविवार को हुए आतंकी हमले में आतंकियों ने कर्नल विप्लव त्रिपाठी के परिवार को निशाना बनाया. इस हमले में कर्नल त्रिपाठी की पत्नी अनुजा और बेटे अबीर की भी मौत हो गई. कुल 7 लोग इस हमले में मारे गए.

Advertisement

इस हमले की जिम्मेदारी मणिपुर नागा पीपुल्स फ्रंट (MNPF) ने ली. उसने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि हमला करने वाले लोग इस बात से अनजान थे कि काफिले में कर्नल की पत्नी और बेटा भी मौजूद थे. उसने नसीहत भी दी कि संवेदनशील इलाकों में परिवार को साथ लेकर न आएं. 

इस कायराना हमले के बाद चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) और MNPF ने हमले को अंजाम देने वालों को बधाई दी. साथ ही हमले में छोटे बच्चे की मौत पर भी दुख जाहिर किया. 

 

Advertisement
Advertisement