scorecardresearch
 

वक्फ कानून का विरोध, केंद्र पर दंगे भड़काने का आरोप, विपक्ष से एकजुटता की अपील... ममता बनर्जी के संबोधन की बड़ी बातें

बीजेपी को घेरते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में दंगे भड़काने की बीजेपी की साजिश में न फंसें. उन्होंने कहा कि बीजेपी बंगाल के बारे में फर्जी खबरें फैला रही है, अगर टीएमसी वक्फ विरोधी हिंसा में शामिल होती, जैसा कि विरोधी दावा कर रहे हैं, तो उसके नेताओं के घरों पर हमले नहीं होते.

Advertisement
X
बंगाल की CM ममता बनर्जी
बंगाल की CM ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कोलकाता में इमामों की ओर से बुलाए गए सम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने वक्फ एक्ट का खुलकर विरोध किया और मुर्शिदाबाद हिंसा में केंद्र सरकार पर दंगे फड़काने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने INDIA गठबंधन के नेताओं से एकजुट होकर बीजेपी के खिलाफ लड़ने की अपील की है.

Advertisement

'बंगाल में दंगे भड़का रही बीजेपी'

ममता बनर्जी ने इमामों के सम्मेलन में कहा कि हमारी सरकार पुरोहितों को भी वजीफा देती है, आधिकारिक रिकॉर्ड के मुताबिक 40 हजार से ज्यादा इमाम और 28 हजार मुअज्जिनों को भत्ता मिलता है. उन्होंने कहा कि हमने बंगाल को बदनाम करने के लिए फैलाई जा रही कुछ फर्जी मीडिया रिपोर्ट पकड़ी हैं. हम सभी इमामों और पुरोहितों का सम्मान करते हैं. हम नजरुल इस्लाम, रवींद्रनाथ टैगोर की विचारधाराओं में विश्वास करते हैं.

ये भी पढ़ें: 'सत्ता के लिए तुम्हारी बलि भी चढ़ा सकते हैं नायडू और नीतीश', इमामों के सम्मेलन में बोलीं ममता बनर्जी

बीजेपी को घेरते हुए उन्होंने कहा कि बंगाल में दंगे भड़काने की बीजेपी की साजिश में न फंसें. उन्होंने कहा कि बीजेपी बंगाल के बारे में फर्जी खबरें फैला रही है, अगर टीएमसी वक्फ विरोधी हिंसा में शामिल होती, जैसा कि विरोधी दावा कर रहे हैं, तो उसके नेताओं के घरों पर हमले नहीं होते. बंगाल सीएम ने कहा कि सरस्वती पूजा सभी घरों में मनाई जाती है लेकिन वे कहते हैं कि हम बंगाल में सरस्वती पूजा की इजाजत नहीं देते हैं, जबकि हमने ही काली मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया है.

Advertisement

यूनुस के साथ सीक्रेट मीटिंग का आरोप

ममता बनर्जी ने कहा कि गांधीजी स्वतंत्रता संग्राम के दौरान कोलकाता में बैठे थे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई सांप्रदायिक दंगा न हो. टैगोर ने देश को एकजुट करने के लिए गीत लिखे, सभी धर्मों के लोगों ने स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी. ममता ने कहा कि मैं भारत सरकार को चुनौती देना चाहती हूं कि उन्होंने वक्फ एक्ट पारित कराने में इतनी जल्दबाजी क्यों की. क्या उन्हें बांग्लादेश की स्थिति का पता नहीं है, आप मोहम्मद यूनुस के साथ एक सीक्रेट बैठक करते हैं.

उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि क्या आपकी योजना केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करके बाहर से लोगों को लाकर बंगाल में दंगे कराने की है? बीएसएफ ने ऐसे संकट को क्यों नहीं टाला? उन्होंने कहा कि भारत को एकजुट करने की कोशिश करनी चाहिए, अगर तुम बांटोगे तो भारत ध्रुवीकृत हो जाएगा. 

'अमित शाह पर लगाम लगाएं मोदीजी'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि आप कालिदास की तरह जिस डाल पर बैठे हैं, उसे काट नहीं सकते. जब मोदीजी नहीं रहेंगे तो उनका क्या होगा? मैं मोदीजी से निवेदन करना चाहती हूं कि अमित शाह पर लगाम लगाएं, वे हमारे खिलाफ एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहे हैं. मुर्शिदाबाद हिंसा पर उन्होंने कहा कि यह एक पूर्व नियोजित सांप्रदायिक दंगा है.

Advertisement

वक्फ एक्ट के खिलाफ एकजुटता की अपील

विपक्षी दलों से एकजुटना की अपील करते हुए ममता ने कहा कि मैं INDIA ब्लॉक से अपील करना चाहती हूं कि आइये वक्फ कानून के खिलाफ मिलकर लड़ें. इसका असर हर किसी पर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि इसके बाद वे समान नागरिक संहिता लागू करने की कोशिश करेंगे, क्या आपको लगता है कि हर कोई इसे स्वीकार करेगा?

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब आप सऊदी अरब, दुबई जाते हैं, तो किसकी मेहमाननवाज़ी का आनंद लेते हैं? उन्होंने कहा कि बीजेपी बंगाल में साजिश रचने के लिए सभी एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने कहा कि वक्फ संपत्तियों पर हिंदू लोग भी रहते हैं, ये बात बीजेपी को याद रखनी चाहिए.

नायडू और नीतीश को घेरा

एनडीए के सहयोगी दलों पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि चंद्रबाबू नायडू को देखिए, वे चुप हैं, नीतीश बाबू चुप हैं. लेकिन आप सभी उन्हें वोट देते हैं. वे सत्ता के लिए आप सभी की बलि चढ़ा सकते हैं. आप नीतीश को वोट देते हैं लेकिन वो बीजेपी को समर्थन देते हैं. इससे उन्हें थोड़ी सी पावर मिल जाती है. ममता बनर्जी ने कहा कि आपको पावर देने के लिए हम अपना दिल भी दे सकते हैं, खून भी दे सकते हैं, लेकिन आपके लिए नायडू-नीतीश ने क्या किया.

Advertisement

उन्होंने कहा कि वक्फ एक्ट के खिलाफ सड़कों पर उतरो, सभी समुदायों को एक साथ लाओ और केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करो. मैं चाहती हूं कि INDIA ब्लॉक के सदस्य विरोध प्रदर्शन का समर्थन करें.

ये भी पढ़ें: 'अमित शाह पर कंट्रोल करो मोदी जी, वे साजिशें रच रहे...', बंगाल हिंसा पर ममता ने केंद्र को घेरा

उन्होंने कहा कि अगर आपको विरोध करना है तो शांतिपूर्वक करें, स्टेडियम के अंदर करें. बीजेपी आकर आप लोगों को भड़काएगी लेकिन इमामों को भूमिका निभानी चाहिए और यह कहते हुए इसे शांत करना चाहिए कि हम हिंदुओं और मुसलमानों के बीच विभाजन की अनुमति नहीं देंगे. मैं यह कभी नहीं चाहती कि आप लोग किसी राजनीतिक मकसद से सड़क पर उतरें बल्कि अपने हक के लिए आवाज उठाएं.

'दिल्ली जाकर करें विरोध प्रदर्शन'

ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी बंगाल में ध्रुवीकरण चाहती है ताकि वे हमारी सरकार को गिरा सकें, अगर ऐसा हुआ तो आप लोग अपना पेट भी नहीं भर पाएंगे. उन्होंने कहा कि बंगाल में विरोध प्रदर्शन करने का कोई फायदा नहीं है, आपको दिल्ली जाना चाहिए. यह आपके समुदाय को बचाने की लड़ाई नहीं है, बल्कि यह भारत के संविधान को बचाने की लड़ाई है, भड़कावे में आकर आप सिर्फ बीजेपी की मदद करेंगे.

Advertisement

मुर्शिदाबाद हिंसा पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान पर पलटवार करते हुए ममता ने कहा कि योगी सबसे बड़े भोगी हैं, यूपी में हज़ारों शिक्षकों की नौकरी चली गई, कुंभ में कितने लोग मर गए. उन्होंने कहा कि बीजेपी आपको भड़काने की कोशिश कर रही है, मैं हिंदू समुदाय से अपील करना चाहती हूं कि वे भड़काने में न आएं, जिन लोगों को दंगे भड़काकर सत्ता में आना है, वे किसी का दर्द कैसे समझेंगे. 

बता दें मुर्शिदाबाद में 11 अप्रैल को वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क गई थी, जिसमें तीन लोगों की मौत हुई और कई घायल हुए थे. इस दौरान सड़कों पर जमकर पथवार और आगजनी देखने को मिली थी. जिले के शमशेरगंज इलाके में भीड़ ने एक पिता-पुत्र को भी मौत के घाट उतार दिया था. बंगाल सरकार ने मृतकों को परिवार को 10-10 लाख की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement