scorecardresearch
 

'कांग्रेस लेफ्ट चुपके-चुपके कर रहे हैं BJP को सपोर्ट', ममता बनर्जी का आरोप

ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि अगर 1 अप्रैल तक केंद्र ने आवास योजना के लिए धन जारी नहीं किया तो राज्य सरकार इसके लिए धन जारी करेगी. ममता ने उदाहरण देते हुए कहा कि ठीक इसी तरह राज्य सरकार मनरेगा के वंचित लाभार्थियों के लिए भी पैसे जारी करती हैं.

Advertisement
X
Mamata Banerjee (Credits: PTI)
Mamata Banerjee (Credits: PTI)

बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) चीफ ममता बनर्जी ने कांग्रेस और लेफ्ट पार्टी पर बीजेपी को चुपके-चुपके सपोर्ट करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा,'अगर 1 अप्रैल तक केंद्र ने आवास योजना के लिए धन जारी नहीं किया तो राज्य सरकार इसके लिए धन जारी करेगी.' ममता ने उदाहरण देते हुए कहा कि ठीक इसी तरह राज्य सरकार मनरेगा के वंचित लाभार्थियों के लिए भी पैसे जारी करती हैं.

सीएम ममता बनर्जी ने आगे कहा,'चुनाव के दौरान बीजेपी हर खाते में 15 लाख देने का वादा करती है, लेकिन हम सभी जानते हैं कि ये झूठे वादे हैं. उनके (बीजेपी) समर्थन में कांग्रेस और लेफ्ट बंगाल में काम कर रहे हैं. लेकिन उनके विपरीत, हम जो वादा करते हैं, उसे पूरा करते हैं.'

365 दिन साथ रहेगी TMC: ममता

ममता बनर्जी ने आगे कहा कि चुनाव के दौरान बीजेपी आपको धमकाएगी और गुमराह करेगी. चुनाव के बाद ये बाहरी लोग वापस चले जाएंगे, लेकिन टीएमसी एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो पूरे 365 दिन आपके साथ खड़ी रहेगी.

सीट शेयरिंग को लेकर नहीं बनी बात

बता दें कि पश्चिम बंगाल में अभी तक टीएमसी और कांग्रेस की बीच सीट शेयरिंग को लेकर बात नहीं बन पाई है. हालांकि, ममता बनर्जी की पार्टी TMC भी INDIA ब्लॉक का हिस्सा है. लेकिन फिर भी ममता बनर्जी के ताजे बयान से सीट बंटवारे के फार्मूले पर बात बनती नहीं दिख रही है. बयानों में ममता का रवैया कांग्रेस और लेफ्ट को लेकर बेहद सख्त  दिख रहा है.

Advertisement

पता नहीं क्यों दुविधा में है TMC: अधीर

हाल ही में टीएमसी के साथ गंठबंधन को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि ममता बनर्जी पहले ही कह चुकी हैं कि वह बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेंगी. पता नहीं फिर भी वो अभी क्यों दुविधा में हैं. वो आधिकारिक रूप से कह नहीं पा रहे हैं कि बंगाल में गठबंधन नहीं हो सकता, क्योंकि TMC के नेता जानते हैं कि अगर INDIA अलायंस में चुनाव नहीं लड़ा तो बंगाल के अल्पसंख्यक समुदाय के लोग TMC को वोट नहीं करेंगे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement