scorecardresearch
 

नीतीश-चिराग से मुसलमानों का नुकसान, तेजस्वी में नहीं दिखती CM बनने की योग्यता- किशनगंज में बोले ओवैसी

वक्फ कानून को लेकर ओवैसी ने नीतीश कुमार और चिराग पासवान की राजनीति की आलोचना की, जिसमें उनका दावा है कि इससे मुस्लिम समुदाय को नुकसान पहुंचा. ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी 2025 के चुनाव में 24 विधायकों के साथ उतरने की तैयारी कर रही है और इस बार वह बड़ी संख्या में सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

Advertisement
X
असदुद्दीन ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी

बिहार में विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही तमाम राष्ट्रीय नेता अब बिहार का रुख कर रहे हैं. इस बीच बिहार की राजनीति में असदुद्दीन ओवैसी ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद नेता लालू यादव और तेजस्वी यादव पर तीखे हमले किए.

किशनगंज की अपनी एक रैली में ओवैसी ने नीतीश पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी धर्मनिरपेक्ष छवि केवल कागजी है. गोधरा दंगों के बाद भी नीतीश कुमार की बीजेपी के साथ गठजोड़ वाली राजनीति पर उन्होंने कटाक्ष किया. ओवैसी ने दावा किया कि नीतीश पर धर्मनिरपेक्षता के मामले में कभी विश्वास नहीं किया जा सकता.

यह भी पढ़ें: बिहार में महागठबंधन को बड़ा झटका देंगे ओवैसी? सीमांचल से मिथिलांचल तक का प्लान तैयार

वक्फ कानून पर नीतीश-चिराग की आलोचना

वक्फ कानून पर ओवैसी ने नीतीश कुमार और चिराग पासवान की गठजोड़ वाली रणनीति की आलोचना की, जिससे उनका कहना है कि मुसलमानों को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी पार्टी के चार विधायक पिछले चुनावों में खरीदे गए थे, परंतु अब वह 2025 के चुनाव में 24 विधायकों के साथ उतरेंगे. ओवैसी ने साफ किया कि इस बार उनकी पार्टी बड़ी संख्या में सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

Advertisement

राजद पर असद ओवैसी का हमला

राजद और प्रदेश में हो रही राजनीति पर ओवैसी ने कहा कि आरजेडी ने सीमांचल में विकास का कोई काम नहीं किया है. तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनने की संभावना को सिरे से खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि सिर्फ पूर्वजों की यादों के भरोसे आगे नहीं बढ़ा जा सकता.

यह भी पढ़ें: 'वक्फ मेरे देश का मसला, लेकिन पहलगाम में जो हुआ...', पाकिस्तान के हुक्मरानों को ओवैसी ने जमकर सुनाया

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि तेजस्वी को जनता की सेवा करने का हुनर सीखना होगा और यह सोच अब पुरानी हो गई है कि पिता की विरासत बेटे को नेता बना देगी. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी को अगर उनसे कोई परेशानी हो तो वह इसे निपटाने के लिए दवा ले सकते हैं.

पहलगाम हमले पर भी बोले ओवैसी

वक्फ और अन्य मुद्दों के अलावा, असदुद्दीन ओवैसी ने पहलगाम हमलों की निंदा करते हुए कहा कि भारत सरकार को इस पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने पाकिस्तान के संबंध में भी सख्त रुख अपनाया और कहा कि भारत को पीओके में आक्रमणकारी नीति अपनानी चाहिए.

असदुद्दीन ओवैसी के बयान बिहार के राजनीतिक माहौल को और गरमाएंगे. उन्होंने अपनी पार्टी की मजबूती और राष्ट्रवादी नीतियों के प्रति एकता दिखाई और 2025 के चुनाव में अपनी चुनौती का अलख जगाया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement