scorecardresearch
 

अलकायदा चीफ ने कर्नाटक की छात्रा मुस्कान की तारीफ की, पिता का जवाब- हमें जरूरत नहीं

आतंकवादी समूह के पोस्टरों में मुस्कान खान का उल्लेख होने के बाद छात्रा के पिता ने कहा कि उनके परिवार को अलकायदा प्रमुख के समर्थन की आवश्यकता नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि झगड़े को भड़काने की कोशिश की जा रही है.

Advertisement
X
कर्नाटक की छात्रा मुस्कान की तारीफ अलकायदा के चीफ ने की है.
कर्नाटक की छात्रा मुस्कान की तारीफ अलकायदा के चीफ ने की है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुस्कान के पिता ने कहा- अलकायदा चीफ झगड़े कराना चाहते हैं
  • अलकायदा चीफ ने जारी किया है 9 मिनट का वीडियो

आतंकवादी समूह अल कायदा चीफ आयमान-अल-जवाहिरी ने कर्नाटक में हिजाब विवाद के दौरान अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाने वाली लड़की मुस्कान खान की जमकर तारीफ की है. जवाहिरी ने मुस्कान की सराहना करते हुए उसे भारत की महान महिला कहा. साथ ही मुस्कान के समर्थन में एक कविता भी सुनाई. उधर, मामले की जानकारी के बाद छात्रा के पिता ने कहा है कि उनके परिवार को अलकायदा के चीफ के समर्थन की जरूरत नहीं है.

बता दें कि कर्नाटक की छात्रा मुस्कान उस वक्त चर्चा में आई थीं जब कॉलेज में हिजाब के विरोध में 'जय श्रीराम' का नारा लगाने वाली भीड़ पर पलटवार करते हुए 'अल्लाह हू अकबर' का नारा लगाया था. इस दौरान मुस्कान हिजाब पहनकर स्कूटी से कॉलेज पहुंची थी. तभी जय श्रीराम का नारा लगाने वाली भीड़ उसके आगे पहुंच गई थी.

छात्रा के पिता ने कहा- इस सबकी कोई जरूरत नहीं

उधर, छात्रा के पिता ने बुधवार को अलकायदा चीफ के बारे में पूछे जाने पर कहा कि मुझे नहीं पता कि वे कौन हैं. हमने मीडिया पर ये सब देखा है. अलकायदा चीफ अरबी में बोल रहे थे, वे जो कर रहे हैं, वह गलत है. मुस्कान के पिता ने कहा कि अलकायदा चीफ हम लोगों के बीच झगड़ा पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. इस सबकी जरूरत नहीं है.

Advertisement

अलकायदा के मुखपत्र शबाब मीडिया की ओर से मंगलवार को जारी 9 मिनट के एक वीडियो में जवाहिरी ने भारत की आलोचना करते हुए कहा कि हिजाब विवाद के चलते भारत और उसके लोकतंत्र की वास्तविकता सामने आई. बता दें कि 2011 में अमेरिकी हमले में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद जवाहिरी ने अल कायदा की बागडोर संभाली थी.

(रिपोर्ट- सुमना)

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement