scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 4 सितंबर 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 4 सितंबर 2022 की खबरें और समाचार: टाटा संस के पूर्व चेयरमैन और बिजनेसमैन साइरस मिस्त्री समेत दो लोगों की कार दुर्घटना में मौत हो गई. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली की. बिहार के सासाराम जिले में रविवार को लालू यादव और तेजस्वी के करीबी आरजेडी नेता विजेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. Apple अपने पहले सैटेलाइट इनेबल्ड iPhone 14 को 7 सितंबर को लॉन्च कर सकता है.

Advertisement
X
टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की सड़क हादसे में मौत (फाइल फोटो)
टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री की सड़क हादसे में मौत (फाइल फोटो)

खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम रहा. टाटा संस के पूर्व चेयरमैन और बिजनेसमैन साइरस मिस्त्री समेत दो लोगों की कार दुर्घटना में मौत हो गई. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली की. बिहार के सासाराम जिले में रविवार को लालू यादव और तेजस्वी के करीबी आरजेडी नेता विजेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. Apple अपने पहले सैटेलाइट इनेबल्ड iPhone 14 को 7 सितंबर को लॉन्च कर सकता है. जानिए रविवार शाम की पांच बड़ी खबरें.

Cyrus Mistry Death: टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का निधन, कार एक्सीडेंट में गई जान

टाटा संस के पूर्व चेयरमैन और बिजनेसमैन साइरस मिस्त्री समेत दो लोगों का एक कार दुर्घटना में निधन हो गया है. मुंबई के पास पालघर में उनकी कार हादसे का शिकार हो गई. गुजरात से लौटते वक्त ड्राइवर ने कार का कंट्रोल खो दिया था, जिसके बाद कार सूर्या नदी पर बने पुल पर डिवाइडर से जा टकराई. दुर्घटना के वक्त कार में साइरस मिस्त्री और चार अन्य लोग थे. 

'हमारे सब रास्ते बंद हो गए...', महंगाई के खिलाफ रैली में राहुल की हुंकार, विपक्ष को भी संदेश

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा इसलिए शुरू की जा रही है क्योंकि हमारे सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं. राहुल ने कहा कि संसद में विपक्ष के नेताओं का माइक बंद कर दिया जाता है, हमें बोलने नहीं दिया जाता. चुनाव आयोग, न्यायपालिका पर सरकार का दबाव बना हुआ है. इसलिए अब हम जनता के बीच में जाकर, जनता को देश की सच्चाई बताएंगे.

Advertisement

RJD Leader Murder: लालू यादव और तेजस्वी के करीबी RJD नेता की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

बिहार के सासाराम जिले में रविवार को आरजेडी नेता विजेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक आरजेडी नेता लालू यादव और तेजस्वी के करीबी थे. करगहर के प्रमुख भी रह चुके थे. मौजूदा समय में पैक्स (प्राइमरी एग्रीकल्चरल क्रेडिट सोसाइटी) अध्यक्ष थे. करगहर थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मारी. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के कारण उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया.

बिना नेटवर्क के भी Android फोन में मिलेगी कॉलिंग की सुविधा, ये फीचर जानकर रह जाएंगे दंग

Apple अपने पहले सैटेलाइट इनेबल्ड iPhone 14 को 7 सितंबर को लॉन्च कर सकता है. लेकिन, Android यूजर्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है. Google भी नए Android अपडेट के साथ यूजर्स को जल्द सैटेलाइट कनेक्विटी दे सकता है.  इसकी जानकारी Google के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट Hiroshi Lockheimer ने दी है. इसके बारे में उन्होंने ट्वीट किया है.

गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद इस 20 साल छोटी मॉडल के साथ समय बिता रहे हैं Leonardo DiCaprio

फेमस हॉलीवुड फिल्म 'टाइटैनिक' के एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो (Leonardo Dicaprio) अपने ब्रेकअप को लेकर चर्चा में हैं. कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि 47 साल के लियोनार्डो का ब्रेकअप, उनकी 25 साल की गर्लफ्रेंड कमिला मोरोन (Camila Morrone) से हो गया है. अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, लियोनार्डो अमेरिकन सुपरमॉडल जीजी हदीद (Gigi Hadid) के साथ रिश्ते में हैं.

Advertisement
Advertisement