scorecardresearch
 

बिना नेटवर्क के भी Android फोन में मिलेगी कॉलिंग की सुविधा, ये फीचर जानकर रह जाएंगे दंग!

अगर सब कुछ ठीक रहा तो आपको Android 14 के साथ सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर देखने को मिल सकता है. इसके बारे में जानकारी दी गई है. अभी हाल ही में रिपोर्ट आई है कि सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर को Apple iPhone 14 में दिया जा सकता है. इससे आप इमरजेंसी में मैसेज कर सकते हैं.

Advertisement
X
फोन (प्रतीकात्मक फोटो)
फोन (प्रतीकात्मक फोटो)

Apple अपने पहले सैटेलाइट इनेबल्ड iPhone 14 को 7 सितंबर को लॉन्च कर सकता है. लेकिन, Android यूजर्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है. Google भी नए Android अपडेट के साथ यूजर्स को जल्द सैटेलाइट कनेक्विटी दे सकता है. 

इसकी जानकारी Google के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट Hiroshi Lockheimer ने दी है. इसके बारे में उन्होंने ट्वीट किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि फोन में सैटेलाइट कनेक्टिविटी मिलना यूजर्स के एक्सपीरिएंस को काफी ज्यादा बढ़ा देगा. 

उन्होंने आगे लिखा है जब हमनें साल 2008 में G1 लॉन्च किया था तब 3G + Wifi मिलना काफी बड़ी बता थी. अब वो सैटेलाइट के लिए  डिजाइन कर रहे हैं. इसके लिए अपने पार्टनर के साथ काम कर रहे हैं. इससे एंड्रॉयड के अगले वर्जन में ये कनेक्टिविटी मिलेगी. 

ये घोषणा तब की गई है जब Apple अपने पहले सैटेलाइट बेस्ड आईफोन को इस हफ्ते को लॉन्च कर सकता है. इस घोषणा के बाद लगता है कि गूगल भी पीछे नहीं रहना चाहता है. इस वजह से कंपनी सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर पर काम कर रही है. 

Advertisement

फीचर को लेकर ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं

हालांकि, Hiroshi Lockheimer ने इसको लेकर कोई डिटेल में जानकारी नहीं दी है. अगर ये सॉफ्टवेयर अपडेट होता है तो पुराने स्मार्टफोन को भी सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए ये फीचर दिया जा सकता है. इससे पुराना एंड्रॉयड फोन भी सैटेलाइट इनेबल्ड हो जाएगा. 
हालांकि, अभी जब तक इस पर ज्यादा जानकारी नहीं आ जाती तब तक ज्यादा कुछ कहा नहीं जा सकता है.

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ऐपल लंबे समय से सैटेलाइट फीचर पर काम कर रहा है. इसे आईफोन 14 के साथ उपलब्ध करवाया जा सकता है. ये फीचर इमरजेंसी वाली स्थिति में काम आएगा. इससे यूजर्स बिना नेटवर्क के भी SOS मैसेज भेज सकते हैं. हालांकि, आने वाले समय में इसके जरिए बिना नेटवर्क के कॉल और इंटरनेट का भी यूज किया जा सकता है. 

 

Advertisement
Advertisement