scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 28 जनवरी 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

बिहार की सियासत में एक बार फिर बड़ी उलटफेर देखने को मिल रही है. नीतीश कुमार 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. उनके राजद से अलग होकर बीजेपी के साथ गठबंधन में सरकार बनाने की संभावना है. दिल्ली के कालकाजी मंदिर में 27 जनवरी की रात जागरण के दौरान स्टेज गिरने से करीब 16 लोग घायल हो गए और एक 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई...

Advertisement
X
नीतीश कुमार राजद से गठबंधन तोड़कर वापस एनडीए में जा सकते हैं. (ANI Photo)
नीतीश कुमार राजद से गठबंधन तोड़कर वापस एनडीए में जा सकते हैं. (ANI Photo)

बिहार की सियासत में एक बार फिर बड़ी उलटफेर देखने को मिल रही है. नीतीश कुमार 9वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. उनके राजद से अलग होकर बीजेपी के साथ गठबंधन में सरकार बनाने की संभावना है. दिल्ली के कालकाजी मंदिर में 27 जनवरी की रात जागरण के दौरान स्टेज गिरने से करीब 16 लोग घायल हो गए और एक 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई. पाकिस्तान से सटे ईरान की दक्षिणपूर्वी सीमा क्षेत्र में अज्ञात बंदूकधारियों ने 9 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने नौकर को चप्पल से पीटते नजर आ रहे हैं. उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में ठंड का कहर जारी है. मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश, बिहार में अगले दो तीन दिनों तक घना कोहरा छाया रहेगा. पढ़ें आज सुबह की बड़ी खबरें...

पाटलिपुत्र की 'पलटी पॉलिटिक्स' का बिग डे! मैराथन मीटिंग के बाद इस्तीफा दे सकते हैं नीतीश, आज ही ताजपोशी भी संभव! 

बिहार की सियासत में आज का दिन 'सुपर संडे' हैं. यह 9वीं बार होगा जब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. जिस तरह से नीतीश ने पलटी मारी है उससे पूरा विपक्ष भी हैरान है. हर कोई कह रहा है आखिर नीतीश कुमार ने ऐसा क्यों किया है? वहीं लालू यादव और तेजस्वी यादव कह रहे हैं नीतीश कुमार ने जो सियासत चली है, उसमें, उनको आसानी से कामयाब नहीं होने देंगे.

दिल्ली: जागरण के दौरान कालकाजी मंदिर में गिरा मंच, भगदड़ में 17 लोग घायल, एक महिला की मौत, VIDEO 

दिल्ली के कालकाजी मंदिर में बीती रात जागरण के दौरान स्टेज गिरने से करीब 16 लोग घायल हो गए और एक 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई है. यह घटना रात करीब 12 बजे के आसपास की बताई जा रही है. लिस के अनुसार, कालकाजी मंदिर में 26 जनवरी को माता के जागरण का आयोजन किया गया था, जिसमें रात को करीब साढ़े 12 बजे 1500 से 1600 लोगों की भीड़ जमा हो गई.

Advertisement

ईरान के बॉर्डर एरिया में 9 पाकिस्तानियों को अज्ञात हमलावर ने भून डाला, दो पड़ोसियों के बीच फिर टेंशन

पाकिस्तान में ईरान की एयर स्ट्राइक के कुछ दिन बाद एक बार फिर से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. अब पाकिस्तान से सटे हुए ईरान की दक्षिणपूर्वी सीमा क्षेत्र में अज्ञात बंदूकधारियों ने शनिवार को नौ लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना का पुष्टि ईरान में पाकिस्तान के राजदूत ने की है. वहीं, ईरानी मीडिया का कहना है कि पुलिस उन तीन बंदूकधारियों की तलाश कर रही है, जो गोलीबारी के बाद मौके से फरार हो गए थे.

पाकिस्तानी सिंगर Rahat Fateh Ali Khan ने नौकर को चप्पल से पीटा, फिर मांगी माफी, Video

पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान को लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आ रही है. ट्विटर पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सिंगर अपने नौकर को चप्पल से पीटते नजर आ रहे हैं. उससे पूछ रहे हैं कि आखिर टेबल पर रखी शराब की बोतल कहां गई? वीडियो थोड़ा दिल दहला देने वाला है. पाकिस्तान की आवाम भी इस वीडियो को देखकर सिंगर को खरीखोटी सुना रही है.

Weather Today: दिल्ली में ठंड से राहत, यूपी में कोहरा, इन राज्यों में बारिश का भी अलर्ट, जानें देश का मौसम 

Advertisement

उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में ठंड का कहर जारी है. मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश, बिहार में अगले दो-तीन दिन तक घने से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा. साथ ही इन दोनों राज्यों में कोल्ड डे की भी स्थिति बनी रहेगी. अभी कुछ दिनों तक यूपी, बिहार में रहने वाले लोगों को ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं है. हालांकि, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ठंड थोड़ी कम हुई है. जबकि यूपी के अधितकर शहरों में कोहरा छाया हुआ है. शीतलहर से कई शहरों में ठिठुरन बढ़ी हुई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement