खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम रहा. पीएम नरेंद्र मोदी ने आज नए संसद भवन की छत पर लगे 20 फीट ऊंचा अशोक स्तंभ का अनावरण किया. गुजरात के दक्षिण और सेंट्रल एरिया में भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. वहां अब तक 61 लोगों की मौत हो गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम अभियान चलाने के दौरान ऐसा न हो कि किसी वर्ग की आबादी बढ़ने की स्पीड और उनका प्रतिशत ज्यादा हो जाए और मूल निवासियों की आबादी कम हो जाए. श्रीलंका में नए राष्ट्रपति के लिए 20 जुलाई को चुनाव होंगे. वहीं कयास लग रहे हैं कि विराट कोहली को वनडे की तरह टी20 सीरीज के लिए भी आराम दिया जा सकता है. जानिए सोमवार शाम की पांच बड़ी खबरें.
20 फीट ऊंचाई, 9500 KG वजन... नए संसद भवन पर लगा विशालकाय अशोक स्तंभ, PM ने किया अनावरण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नए संसद भवन के निर्माणकार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने नए संसद भवन की छत पर लगे 20 फीट ऊंचे अशोक स्तंभ का अनावरण किया. इसका वजन 9500 किलोग्राम है जो कांस्य से बनाया गया है. इसके सपोर्ट के लिए करीब 6500 किलोग्राम वजन वाले स्टील की एक सहायक संरचना का भी निर्माण किया गया है. अशोक स्तंभ चिह्न को आठ चरणों की प्रक्रिया के बाद तैयार किया गया है.
गुजरात में बारिश ने मचाई तबाही, स्कूल-कॉलेज बंद, कई ट्रेनें रद्द, अगले 5 दिन तक भारी बरसात का अलर्ट
गुजरात के दक्षिण और सेंट्रल एरिया में भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. अहमदाबाद के निचले इलाकों में पानी भर गया है. यहां से 1,500 लोगों को निकाला गया है. हालात पर काबू करने के लिए एनडीआरएफ की टीमें लगी हुई हैं. गुजरात में अब तक हुई भारी बारिश की वजह से 61 लोगों की मौत हो गई है. दक्षिण गुजरात के डांग, नवसारी और वलसाड जिलों में अगले 5 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
यूपी: 'एक वर्ग की जनसंख्या बढ़ने से फैलेगी अराजकता', बढ़ती आबादी पर बोले CM योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी की बढ़ती आबादी पर चिंता जताई. उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण का कार्यक्रम सफलतापूर्वक आगे बढ़े लेकिन हमें इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि जनसांख्यिकी असंतुलन पैदा न होने पाए. ऐसा न हो कि किसी वर्ग की आबादी बढ़ने की स्पीड और उनका प्रतिशत ज्यादा हो और जागरूकता अभियान के कारण मूल निवासियों की आबादी कम हो जाए. सीएम ने कहा कि जनसंख्या असंतुलन से रिलीजियस डेमोग्राफी पर असर पड़ता है. एक समय के बाद वहां अव्यवस्था और अराजकता जन्म लेने लगती है.
श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच नए राष्ट्रपति के चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. श्रीलंकाई मीडिया ने स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धने के हवाले से बताया कि राष्ट्रपति पद के लिए 18 जुलाई तक नामांकन किए जा सकेंगे. इसके बाद 20 जुलाई को इस पद के लिए वोटिंग होगी. पिछले दिनों प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के आवास पर कब्जा कर लिया था. इसके बाद राष्ट्रपति ने 13 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया था.
Virat Kohli: वेस्टइंडीज दौरे से विराट कोहली को छुट्टी मिलेगी या नहीं, 24 घंटे में हो जाएगा तय!
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की समाप्ति के बाद टीम इंडिया को वेस्टइंडीज टूर पर जाना है. वहां दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेले जाने हैं. इस दौरे के लिए भारत की वनडे टीम का ऐलान कर चुकी है, लेकिन टी20 टीम का ऐलान अब तक नहीं हुआ है. कयास लग रहे हैं कि विराट कोहली को वनडे की तरह टी20 सीरीज के लिए भी आराम दिया जा सकता है. वैसे बीसीसीआई टी20 सीरीज में विराट कोहली के रेस्ट को लेकर हड़बड़ी में कोई निर्णय नहीं लेना चाहती है.