अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को खुलते ही धड़ाम हो गए और करीब 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) का अधिवेशन और कांग्रेस पार्टी की कार्य समिति (CWC) की बैठक का आयोजन होने जा रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से गर्मी ने दस्तक दे दी है. आज (सोमवार) को दिल्ली में झुलसा देने वाली गर्मी पड़ी. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सोमवार को 26 नक्सलियों ने पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने सरेंडर कर दिया. पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेज-1 मेट्रो स्टेशन पर सोमवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक व्यक्ति ने मेट्रो स्टेशन की ऊंची दीवार से छलांग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की. पढ़िए सोमवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
‘ट्रंप’ टैरिफ से संभल नहीं पा रहा अमेरिकी शेयर बाजार, खुलते ही हुआ धड़ाम, 5 फीसदी तक की गिरावट
अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को खुलते ही धड़ाम हो गए और करीब 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. वॉल स्ट्रीट ने कारोबार की शुरुआत भीषण गिरावट के साथ की और सभी प्रमुख शेयर सूचकांक धड़ाम से नीचे आ गए. निवेशकों में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों को लेकर गहरी चिंता देखी गई, जो अमेरिका की अर्थव्यवस्था पर गंभीर प्रभाव डाल सकती हैं. इस बढ़ती अनिश्चितता के माहौल में कई ट्रेडर्स ने शेयरों से दूरी बनाते हुए सरकारी बॉन्ड्स को एक सुरक्षित विकल्प के रूप में चुना.
गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) का अधिवेशन और कांग्रेस पार्टी की कार्य समिति (CWC) की बैठक का आयोजन होने जा रहा है. यह अहम बैठकें वर्तमान में प्रदेश में चल रहीं चुनौतियों से निपटने और 2027 की रूपरेखा तैयार करने के लिए बुलाई गई है. बैठक का मुख्य बिंदु - पावर का डिसेंट्रलाइजेशन, गठबंधन प्रबंधन और जनसंपर्क कार्यक्रमों की तैयारियां की प्लानिंग है.
दिल्ली में झुलसा देने वाली गर्मी का कहर, 40 डिग्री के पार पहुंचा तापमान
देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से गर्मी ने दस्तक दे दी है. आज (सोमवार) को दिल्ली में झुलसा देने वाली गर्मी पड़ी. मौसम विभाग के अनुसार, आज इस सीजन का सबसे अधिक गर्मी वाला दिन रहा. पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया. बीते कुछ दिनों से तापमान में रिकॉर्ड स्तर पर वृद्धि देखी जा रही है.
दंतेवाड़ा में 26 नक्सलियों ने किया सरेंडर, जनमिलिशिया कमांडर ने भी डाले हथियार
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सोमवार को 26 नक्सलियों ने पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने सरेंडर कर दिया. पुलिस के अनुसार, इन नक्सलियों ने माओवादी विचारधारा की 'खोखली और अमानवीय' प्रकृति, जंगल में कठोर जीवन और संगठन के भीतर बढ़ती आपसी कलह से परेशान होकर मुख्यधारा में लौटने का फैसला किया.
दिल्ली के मयूर विहार मेट्रो स्टेशन से युवक ने लगाई छलांग, अस्पताल में भर्ती
पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार फेज-1 मेट्रो स्टेशन पर सोमवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक व्यक्ति ने मेट्रो स्टेशन की ऊंची दीवार से छलांग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की. चश्मदीदों के मुताबिक, 42 वर्षीय विक्रम नामक व्यक्ति मेट्रो स्टेशन की बाहरी दीवार पर काफी देर तक लटका रहा और उसे नीचे कूदने से रोकने की भरपूर कोशिश की गई.