गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) का अधिवेशन और कांग्रेस पार्टी की कार्य समिति (CWC) की बैठक का आयोजन होने जा रहा है. यह अहम बैठकें वर्तमान में प्रदेश में चल रहीं चुनौतियों से निपटने और 2027 की रूपरेखा तैयार करने के लिए बुलाई गई है. बैठक का मुख्य बिंदु - पावर का डिसेंट्रलाइजेशन, गठबंधन प्रबंधन और जनसंपर्क कार्यक्रमों की तैयारियां की प्लानिंग है.
कांग्रेस पार्टी की कार्य समिति का आयोजन 8 अप्रैल को होगी. वहीं, एआईसीसी का अधिवेशन का आयोजन गुजरात में 64 सालों बाद 9 अप्रैल को होने जा रहा है. इस अधिवेशन का टैगलाइन 'न्यायपथ: संकल्प, समर्पण, संघर्ष' रखी गई है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने की संभावना है.
प्रियंका गांधी वाड्रा को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
कांग्रेस के शीर्ष सूत्रों ने पुष्टि की है कि पार्टी प्रियंका गांधी वाड्रा के लिए एक अधिक परिभाषित और संभावित उच्च भूमिका पर सक्रियता से विचार कर रही है. पार्टी सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस प्रियंका गांधी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी में है. पार्टी छह राज्यों में कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह फैसला लेने जा रही है.
एक वरिष्ठ नेता ने बताया है कि प्रियंका गांधी को एक निर्धारित भूमिका दी जा सकती है, जिससे उनका राजनीतिक अनुभव और जनता से जुड़ाव पार्टी के लिए प्रभावी साबित हो सकती है.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के बेगूसराय दौरे से पहले कांग्रेस नेताओं ने लालू-तेजस्वी से मुलाकात क्यों की?
अब तक बिना विभाग के महासचिव
प्रियंका गांधी बिना किसी विभाग या किसी राज्य का प्रभार संभाले हुए कांग्रेस पार्टी का महासचिव पद पर कार्यरत हैं. इससे पहले उन्होंने उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश की राजनीति में अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन, पार्टी में प्रियंका के रोल को लेकर असमंजस बना हुआ है. कई राज्य के कांग्रेस इकाइयों के नेताओं ने प्रियंका को ज्यादा सक्रिय जिम्मेदारी देने की मांग की है.
मोदी के गढ़ में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन
कांग्रेस का यह अधिवेशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य में होने जा रही है. गुजरात में लंबे समय से कांग्रेस का प्रदर्शन चिंताजनक रहा है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने संसद में कहा था कि इंडिया गठबंधन गुजरात विधानसभा में बीजेपी को मात देगी. अब राहुल का यही बयान कांग्रेस के लिए ऊर्जा की नई प्रतीक बन गई है.
यह भी पढ़ें: साबरमती नदी के किनारे कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन कल से, गुजरात में 64 साल बाद हो रहा आयोजन
महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर होगी चर्चा
CWC की बैठक में मुख्य तौर से राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक प्रस्ताव पर चर्चा होने जा रही है. राजनीतिक प्रस्ताव के तहत संगठनात्मक शक्ति को विकेंद्रित करने पर विस्तार से चर्चा होगी. आर्थिक प्रस्ताव के तहत कांग्रेस की नीतियों पर विचार किया जाएगा. साथ ही देश की आर्थिक दिशा पर चर्चा होगी. सामाजिक प्रस्ताव के तहत वक्फ बिल का विरोध और उसे कानूनी रूप से चुनौती दिए जाने की रणनीति पर चर्चा होगी.