scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 04 जुलाई, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

Aaj Ki Taza Khabar: टीम इंड‍िया के चैम्प‍ियंस वतन वापस आ चुके हैं. रोहित ब्रिगेड सुबह 6 बजे दिल्ली के इंद‍िरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्म‍िनल 3 पहुंची. यहां टीम इंड‍िया के कई ऐसे फैन्स भी नजर आए, ज‍िनकी दीवानगी देखने लायक थी.

Advertisement
X
आज सुबह की ताजा खबरें
आज सुबह की ताजा खबरें

टीम इंड‍िया के चैम्प‍ियंस वतन वापस आ चुके हैं. रोहित ब्रिगेड सुबह 6 बजे दिल्ली के इंद‍िरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्म‍िनल 3 पहुंची. यहां टीम इंड‍िया के कई ऐसे फैन्स भी नजर आए, ज‍िनकी दीवानगी देखने लायक थी. एक फैन तो ऐसा दिखा, जिसके सीने पर विराट कोहली की तस्वीर थी. वहीं, इस फैन ने पीठ पर खिलाड़ियों के नाम गुदवा रखे थे. इन फैन के हाथ में तिरंगा दिखा. एयरपोर्ट पर जैसे ही फैन्स ने टीम इंड‍िया के ख‍िलाड़‍ियों को देखा तो उनका जोश दोगुना हो गया. वहीं, हाथरस में सत्संग करने वाले भोले बाबा उर्फ सूरजपाल उर्फ नारायण साकार को तकरीबन 23 साल पहले पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था. वजह थी- इस स्वयंभू बाबा द्वारा अपनी गोद ली हुई बेटी को पुनर्जीवित करने के लिए जादुई शक्तियों के मालिक होने का दावा किया गया था. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें-

1- Team India Fans at Delhi Airport: सीने पर कोहली की तस्वीर, पीठ पर खिलाड़ियों के नाम, हाथ में तिरंगा... एयरपोर्ट पर इस अंदाज में दिखे फैन्स

टीम इंड‍िया के चैम्प‍ियंस वतन वापस आ चुके हैं. रोहित ब्रिगेड सुबह 6 बजे दिल्ली के इंद‍िरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्म‍िनल 3 पहुंची. यहां टीम इंड‍िया के कई ऐसे फैन्स भी नजर आए, ज‍िनकी दीवानगी देखने लायक थी. एक फैन तो ऐसा दिखा, जिसके सीने पर विराट कोहली की तस्वीर थी.

2- छोले भटूरे, चॉकलेट और मिलेट्स के पकवान.... कुछ ऐसा होगा ITC मौर्या होटल में वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया का ब्रेकफास्ट

दिल्ली के आईटीसी मौर्या होटल ने वर्ल्ड चैंपियन टीम के लिए जो स्पेशल ब्रेकफास्ट तैयार किया है. उसमें होटल ने खिलाड़ियों की पसंद के साथ-साथ उनकी सेहत का भी ध्यान रखा है.

Advertisement

3- 23 साल पहले गिरफ्तार हुआ था हाथरस वाला 'भोले बाबा', मृत बेटी को जादू से जिंदा करने का किया था दावा

तकरीबन 23 साल पहले भोले बाबा उर्फ सूरजपाल उर्फ नारायण साकार को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था. वजह थी- इस स्वयंभू बाबा द्वारा अपनी गोद ली हुई बेटी को पुनर्जीवित करने के लिए जादुई शक्तियों के मालिक होने का दावा किया गया था.

4- नीतीश सरकार ने IAS केके पाठक का फिर किया तबादला... राजस्व भूमि सुधार विभाग से राजस्व परिषद भेजा

बिहार के चर्चित IAS अधिकारी केके पाठक का एक बार फिर तबादला कर दिया गया है. नीतीश कुमार की सरकार ने उन्हें राजस्व भूमि सुधार विभाग से राजस्व परिषद भेजा है. केके पाठक को शिक्षा विभाग से हटाकर राजस्व भूमि सुधार विभाग की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन उन्होंने ज्वाइन नहीं किया.

5- NEET पेपर लीक केस: धनबाद से गिरफ्तार अमन सिंह का क्या रोल? जानिए संजीव मुखिया गैंग से कनेक्शन

अमन सिंह, पेपर लीक कांड में फरार रॉकी का बेहद खास है और रॉकी, संजीव मुखिया का भांजा है, जो रांची में होटल कारोबार से जुड़ा हुआ है. संजीव मुखिया के मौजूदा लोकेशन के बारे में सीबीआई अमन सिंह से पूछताछ करेगी.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement