बिहार के चर्चित आईएएस अधिकारी केके पाठक को शिक्षा विभाग के ACS पद से हटा दिया गया था. इसके बाद सरकार ने राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग विभाग में उन्हें अपर मुख्य सचिव बनाया था, लेकिन काफी वक्त गुजर जाने के बावजूद विभाग में उन्होंने योगदान नहीं दिया.
इसको लेकर नीतीश सरकार को एक बार फिर से केके पाठक का तबादला करना पड़ा है. अब आईएएस केके पाठक को अध्यक्ष राजस्व परिषद के पद पर तैनात किया गया है. इसी के साथ केके पाठक बिपार्ड के महानिदेशक के अतिरिक्त प्रभार में भी बने रहेंगे.
बता दें कि केके पाठक को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद से हटाकर उनका तबादला कर दिया गया था. उन्हें सरकार ने भूमि एवं राजस्व विभाग की जिम्मेदारी दी थी. केके पाठक शिक्षा विभाग में अपने फैसलों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहते थे. उन्होंने जून 2023 में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) के रूप में पदभार संभाला था.
शिक्षा विभाग को लेकर उनके काम करने के तरीके पर कई बार सवाल खड़े हुए थे. कुछ महीनों पहले स्कूलों में टाइमिंग को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केके पाठक के बीच में तालमेल की कमी की खबरें आई थीं. विवाद खड़ा हुआ था कि केके पाठक मुख्यमंत्री की भी बात नहीं सुनते हैं.
केके पाठक ने शिक्षा विभाग में बड़े बदलाव किए थे. सरकारी स्कूलों में अनुशासन को सख्ती के साथ लागू किया गया. नए शिक्षकों की नियुक्ति के बाद उनसे समय से ड्यूटी कराई जाने लगी थी. बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षा की स्थिति सुधारने के लिए केके पाठक लगातार निरीक्षण भी करते थे.