scorecardresearch
 

गुटखा चबाते-चबाते हाई टेंशन तार पर फेंकी पीक, करंट से मौत

रमजानपुरा पुलिस स्टेशन के मुताबिक यह घटना रविवार की है. जब मोहम्मद यासिन नाम का एक 21 साल का युवक अपने भाई को देखने गया. यहां खिड़की से देखते हुए यासिन गुटखा चबा रहा था. अचानक उसने पीक नीचे फेंकी और वो हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया.

Advertisement
X
करंट लगने से हुई युवक की मौत
करंट लगने से हुई युवक की मौत

महाराष्ट्र के मालेगांव में एक अजीब हादसा हुआ. जहां एक लड़के ने पहली मंजिल से पीक फेंकी. पीक हाई टेंशन तार पर गई. इससे लड़के को जबरदस्त बिजली का झटका लगा और उसकी मौत हो गई.

रमजानपुरा पुलिस स्टेशन के मुताबिक यह घटना रविवार की है. जब मोहम्मद यासिन नाम का एक 21 साल का युवक अपने भाई को देखने गया. यहां खिड़की से देखते हुए यासिन गुटखा चबा रहा था. अचानक उसने पीक नीचे फेंकी और वो हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया.

पुलिस के मुताबिक युवक को आनन-फानन में पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement
Advertisement