मध्य प्रदेश के छतरपुर के नोगांव की एक मिल में काम करने वाले शख्स की करंट लगने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, नोगांव की तिल्ली मिल में काम करने वाला संतु अहिरवार रविवार को मिल में काम कर रहा था. उसी दौरान वो बिजली की तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
CCTV में कैद हुई मजदूर की मौत
ये पूरी घटना सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना के दौरान वो एक-एक कर के वहां रखी पॉलीथीन उठा रहा था. जैसे ही वह सबसे आखिर में रखी पॉलीथीन उठाने के लिए आगे बढ़ा, तो बिजली के तार की चपेट में आ गया. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
हादसे के बाद से मिल मालिक गायब
बताया जा रहा है कि संतू को किसी ने बताया था कि अभी लाइन में करंट नहीं है. इसलिए उसने यह जोखिम भरा कदम उठाया. उधर, मजदूर के मौत की जानकारी लगते ही तिली मिल का संचालक संजय तनेजा मौके से लापता हो गया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.