scorecardresearch
 

लड़की बन फेसबुक पर फांसा और दाग दी गोलियां

फेसबुक, फ्रेंडशिप और फिर मर्डर. सोशल साइट्स के इस्तेमाल में सावधानी भी जरूरी है. रांची में 20 जून को हुए मर्डर में शिकार को फेसबुक से ही फांसा गया, मृतक कुंदन इसे समझ नहीं सका और आसानी से जाल में फंसता चला गया.

Advertisement
X
फेसबुक
फेसबुक

फेसबुक, फ्रेंडशिप और फिर मर्डर. सोशल साइट्स के इस्तेमाल में सावधानी भी जरूरी है. रांची में 20 जून को हुए मर्डर में शिकार को फेसबुक से ही फांसा गया, मृतक कुंदन इसे समझ नहीं सका और आसानी से जाल में फंसता चला गया.

रांची पुलिस ने लालपुर इलाके में हुए कुंदन हत्याकांड का खुलासा करने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक ये हत्या प्रतिशोध में की गई थी. दरअसल आरोपी लड़कों ने अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए पहले फेसबुक पर लड़की बन फेक आईडी बनाई फिर दोस्ती की और मिलने के बहाने बुलाकर इस वारदात को अंजाम दिया.

कुंदन की हत्या में शामिल इन तीनों लड़कों ने पुलिस को बताया कि उसने अपने पिता के हत्यारे को कैसे मारा. दरअसल कुंदन पर राहुल के पिता की हत्या का मर्डर आरोप था और इसी वजह से राहुल ने कुंदन को फांसने की पूरी कहानी बनाई.

रांची के एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया, '20 जून को लालपुर में कैफे कॉफी डे के पास हत्या का मामला आया था इसके बाद हम लगातार प्रयास कर रहे थे,तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.'

Advertisement

आरोपी राहुल के मुताबिक पहले फेसबुक पर शिखा कुमारी नाम से फेक आईडी बनाया और कुंदन से दोस्ती कर ली, और प्यार का इजहार किया फिर एक दिन कुंदन को मिलने के लिए रांची के एक कॉफी हाउस में बुलाया और फिर गोली मार कर हत्या कर दी. गिरफ्तार तीनों आरोपियों के मुताबिक कुंदन को खोज-खोज कर ये लोग परेशान थे और वो मिल नहीं रहा था. पुलिस की गिरफ्त में आए तीन में से दो सगे भाई है. पुलिस का मानना है कि अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए ही दोनों ने कुंदन की हत्या की.

Advertisement
Advertisement