scorecardresearch
 

झारखंड: 3 बच्चों के साथ कुएं में कूदी मां, तीनों बच्चों की मौत, महिला की हालत गंभीर

झारखंड के गिरिडीह के देवरी थाना क्षेत्र के खसलोडीह लताकी गांव में पति- पत्नी के बीच विवाद के बाद महिला ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ एक सिंचाई कूप में छलांग लगा दी. जिससे तीनों बच्चों की मौत मौके पर ही हो गई. जबकि महिला को कुएं से निकालकर बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
गिरिडीह में 3 बच्चों के साथ कुएं में कूदी मां
गिरिडीह में 3 बच्चों के साथ कुएं में कूदी मां

झारखंड के गिरिडीह के देवरी थाना क्षेत्र के खसलोडीह लताकी गांव में पति- पत्नी के बीच विवाद के बाद महिला ने अपने तीन मासूम बच्चों के साथ एक सिंचाई कूप में छलांग लगा दी. जिससे तीनों बच्चों की मौत मौके पर ही हो गई. वहीं महिला को बेहोशी हालत में उपचार के लिए गिरिडीह ले गया. मृतकों में खसलोडीह गांव के सोनू चौधरी के छह वर्षीय पुत्र अविनाश कुमार, चार वर्षीय पुत्री रानी कुमारी एवं दो वर्षीय फूल कुमारी शामिल हैं.

घटना में बेहोश हुई सोनू की पत्नी आरती देवी को उपचार के लिए गिरिडीह ले जाया गया है. बताया जाता है कि सोनू चौधरी हैदराबाद में मजदूरी कर परिवार चलाता है. करीब एक माह पूर्व वह अपने चचेरे भाई के शादी समारोह में भाग लेने के लिए खसलोडीह स्थित घर आया था. गुरुवार की रात को पति, पत्नी के बीच कथित रूप से कहा सुनी हुई थी. जिसके बाद शुक्रवार की सुबह में सोनू अपने रिश्तेदार के घर शादी समारोह में भाग लेने चला गया.

यह भी पढ़ें: झारखंड: चोरी के शक में दो नाबालिगों को बांधकर रातभर खुले आसमान के नीचे रखा, पुलिस ने कराई रिहाई

वहीं सोनू के माता-पिता गांव में चल रहे विवाह कार्यक्रम में भाग लेने चले गए, इस दौरान पूर्वाह्न करीब ग्यारह बजे दिन में सोनू चौधरी की पत्नी आरती देवी अपने तीन मासूम बच्चों को लेकर घर से करीब आधा किलोमीटर दूर सड़क के किनारे स्थित सिचाई कूप में छलांग लगा दी. कुछ देर बाद स्कूली बच्चों ने घटना की सूचना ग्रामीणों को दिया. सूचना के बाद ग्रामीण सिंचाई कूप के पास पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद महिला समेत तीनों बच्चों को बाहर निकाला.

Advertisement

हालांकि, तब तक तीनों मासूम बच्चों की मौत हो चुकी थी. घटना के बाद परिवार के सदस्यों समेत पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया. इस संबंध में सोनू चौधरी की माता कुसुमा देवी ने बताया कि उसका पुत्र सोनू महीना पूर्व हैदराबाद से अपना घर आया हुआ है. घर परिवार में सब ठीक-ठाक से चल रहा था. किसी से किसी प्रकार की कहासुनी नहीं हुई है.

इधर घटना की सूचना मिलने पर पुलिस निरीक्षक पास्कल टोप्पो, देवरी थाना के एसआई रिशु सिन्हा दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए. इसके बाद उन्होंने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. प्रभारी थानेदार रिशु कुमार सिन्हा ने बताया की तीन बच्चों की मौत हुई है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement