scorecardresearch
 

बम-बारूद समेत पकड़े गए 'जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स' के आतंकी, राजोरी जिले में विस्फोट करने की फिराक में थे

जम्मू कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन में इन आतंकियों के साथ लोकल आतंकियों के गठजोड़ का भी पर्दाफाश कर दिया है जो फेरी वाले के रूप में, नशीले पदार्थ बेचने के रूप में इन आतंकियों की मदद कर रहे थे.

Advertisement
X
जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स के आतंकियों को आर्मी ने पकड़ लिया है.
जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स के आतंकियों को आर्मी ने पकड़ लिया है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना का सर्च ऑपरेशन चल रहा है
  • 'जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स' के आतंकी पकड़े गए
  • आतंकियों से बम भी हुए हैं बरामद

जम्मू-कश्मीर से आतंक का सफाया करने के लिए भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. ऐसे ही भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस के एक जॉइंट ऑपरेशन के दौरान बम-बारूद के साथ आतंकियों को पकड़ लिया गया है. जिला राजोरी की गुलाठी नामक जगह पर भारतीय सेना ने इन आतंकियों को गिरफ्तार किया है जो किसी साजिश को अंजाम देने वाले थे. ये आतंकी 'जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स' से संबंध रखते हैं.

देखें- आजतक LIVE

जम्मू कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन में इन आतंकियों के साथ लोकल आतंकियों के गठजोड़ का भी पर्दाफाश कर दिया है जो फेरी वाले के रूप में, नशीले पदार्थ बेचने के रूप में इन आतंकियों की मदद कर रहे थे. फ़िलहाल पुलिस और आर्मी दोनों मिलकर सर्च ऑपरेशन कर रही हैं.

'जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स' के ये आतंकी संभवतः राजोरी जिले में ब्लास्ट करने की फिराक में थे. इसके अलावा इस क्षेत्र के सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने के प्लान में भी थे.

आपको बता दें कि इसी संगठन यानी 'जम्मू-कश्मीर गजनवी फोर्स' के दो विदेशी आतंकियों को 13 दिसंबर के दिन पुंछ जिले में आर्मी द्वारा एनकाउंटर किया गया था. फ़िलहाल सेना और पुलिस दोनों ही इस मामले में पाकिस्तानी कनेक्शन की जांच कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement