scorecardresearch
 

कश्मीरः कुलगाम में मारे गए आतंकी को बंदूक से सलामी, आतंकियों ने लहराया पाकिस्तानी झंडा

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कम से कम चार आतंकवादियों ने अपनी एके राइफल से हवा में गोलियां चलाकर मृतक आतंकवादी को बंदूक से सलामी दी.

Advertisement
X
खुलेआम AK-47 के साथ दिखे आतंकी
खुलेआम AK-47 के साथ दिखे आतंकी

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में एक आतंकी को दफनाए जाने के दौरान आतंकियों ने हवा में गोलियां चलाकर उसे सलामी दी. आतंकियों का पूरा समूह दफनाए जाने के दौरान मौजूद रहा. कुलगाम के कैमोह इलाके का रहने वाला फयाज अहमद उर्फ सेठा को दफनाए जाने के दौरान यह चिंताजनक घटना सामने आई.

मीर बाजार इलाके में एक सड़क हादसे की जांच के लिए जा रहे पुलिस दल पर आतंकवादियों के गोली चलाने के बाद शनिवार को जवाबी कार्रवाई में फयाज मारा गया. हमले में दो नागरिक और एक पुलिसकर्मी भी मारा गया.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आतंकी को दफनाए जाने के दौरान भीड़ में कम से कम चार आतंकवादी दिखाई दिए. उन्होंने अपनी एके राइफल से हवा में गोलियां चलाकर मृतक आतंकवादी को बंदूक से सलामी दी. इसके साथ ही आतंकियों ने पाकिस्तानी झंडे भी लहराए.

Advertisement

यह घटना तब सामने आई है जब कुछ दिन पहले सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के सफाये के लिए पड़ोसी शोपियां जिले में बड़ा अभियान चलाया था.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार हाल में आतंकवादी को दफनाए जाने के दौरान साथी आतंकवादियों के मौजूद रहने की घटनाएं देखी गई हैं जो एक चिंताजनक है.

Advertisement
Advertisement