scorecardresearch
 

पिटबुल ने 4 साल की बच्ची को 15 जगह नोचा, सामने आईं दिल झकझोर देने वाली PHOTOS

अंबाला से दिल को झकझोर देने वाली सीसीटीवी फुजेट सामने आई हैं. यहां 4 साल की मासूम बच्ची पर पिटबुल डॉग ने हमला कर दिया. उसने बच्ची को 15 जगह काटा. दिल दहला देने वाली ये घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. पुलिस का कहना है कि कुत्ते के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement
X
बच्ची पर पिटबुल ने किया हमला.
बच्ची पर पिटबुल ने किया हमला.

हरियाणा के अंबाला में 4 साल की मासूम बच्ची पर पिटबुल डॉग ने हमला कर दिया. उसने बच्ची को 15 जगह काटा. दिल दहला देने वाली ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस में पिटबुल के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही नगर परिषद के सेक्रेटरी ने भी कार्रवाई करने की बात कही है.

बच्ची के शरीर पर 15 जगह पिटबुल के काटने के निशान

गौरतलब है कि अंबाला में आवारा के साथ ही पालतू कुत्तों की दहशत बढ़ती जा रही है. ज्यादातर पालतू कुत्ते बच्चों पर हमले कर रहे हैं. ताजा मामला अंबाला छावनी का है, यहां चार साल की बच्ची को पिटबुल ने बुरी तरह नोच डाला. बच्ची के शरीर पर करीब 15 जगह पिटबुल के काटने के निशान हैं. ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. 

pitbull attack 3

बता दें कि बच्ची शाम को गली से अकेले गुजर रही थी. वहीं, पड़ोस की लड़की अपने पिटबुल डॉग को घुमा रही थी. इसी दौरान पिटबुल ने उस पर हमला कर दिया. इसके बाद आसपास के और कुत्ते भी आ गए. बच्ची के पीछे चल रहे एक शख्स ने किसी तरह उसकी जान बचाई. 

Advertisement

pitbull attack 2

बच्ची के पिता ने रोष जताते हुए कहा कि इस मामले में पड़ोस में रहने वाली अंजू और उसके माता-पिता के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. इन लोगों ने घर में कई कुत्ते पाल रखे हैं और कुत्तों का व्यापार भी करते हैं. 

pitbull attack

कुत्ते के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज- चौकी इंचार्ज

नगर परिषद सेक्रेटरी राजेश कुमार का कहना है कि जो लोग अपने घरों में खतरनाक कुत्ते पालते हैं, उनके मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उधर, चौकी इंचार्ज हरप्रीत सिंह ने कहा, शिकायत मिली है कि चार साल की बच्ची को कुत्ते ने काट लिया है. कुत्ते के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

 

Advertisement
Advertisement