गृहमंत्री अमित शाह गांधीनगर में बहुचर माता मंदिर गए. अमित शाह ने पूरे परिवार के साथ में बहुचर माता के दर्शन किए और पूजा अर्चना की. अमित शाह अक्सर बहुचर माता मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचते हैं. बहुचर माता मंदिर गांधीगनर का प्रसिद्ध मंदिर है. अमित शाह के साथ उनकी पत्नी, बहु और बेटे मौजूद रहे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Home Minister Amit Shah on Wednesday visited Bahuchar Mata Mandir in Gujarat's Gandhinagar. Amit Shah performed puja at the temple with his family. Watch the video.