ड्रग्स कंट्रोवर्सी की वजह से आर्यन खान सुर्खियों में हैं. आज शाहरुख खान भी चर्चा में हैं क्योंकि आर्यन उनके बड़े बेटे हैं. शाहरुख खान ने कई इंटरव्यू में अपने बच्चों के बारे में बात की, बच्चों को लेकर पर्सनल बातें साझा की. बड़ी बात ये है कि शाहरुख खान एकलौते सुपरस्टार है जो बिना लाग-लपेट के कहते हैं कि मैं स्टार हूं, इसका मतलब ये नहीं कि मेरा बेटा भी एक्टर ही बनेगा. शाहरुख ने बच्चों को स्टारडम से दूर रखा. इसके पीछे सोच रही है कि ऑर्यन अपनी काबिलियत के हिसाब से काम करें,अपने पिता के फ्रेम से अलग खुद का वजूद बनाएं. शाहरुख का साफ मानना है कि बच्चों को अपने दम पर आगे बढ़ना होगा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Bollywood super Shah Rukh Khan and wife Gauri Khan have stayed away from the media glare, since the time their son, Aryan Khan, was apprehended in a drug seizure case a week ago by the Narcotics Control Bureau (NCB).In this video, watch some old interviews of Shah Rukh Khan, where he talked about his family.