राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और बीजेपी पर हमेशा से ही भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की कोशिशों के आरोप लगते रहे हैं. संघ प्रमुख मोहन भागवत कई बार कह भी चुके हैं कि भारत एक हिंदू राष्ट्र है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दावा किया गया है कि गृह मंत्री अमित शाह ने 2025 तक भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की घोषणा की है. ये दावा एक पोस्ट के जरिए किया गया है जिसमें ब्रेकिंग न्यूज के एक स्क्रीनशॉट में अमित शाह की फोटो के साथ लिखा है, "2025 तक भारत होगा हिंदू राष्ट्र घोषित". यूजर्स पोस्ट के कैप्शन में लिख रहे हैं. इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि पोस्ट में किया जा रहा दावा गलत है. अमित शाह ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है. देखिए.