विदेश मंत्री एस जयशंकर इजरायल के दौरे पर हैं. येरूशलम में दिव्यांगों के एक समारोह में पहुंचे विदेश मंत्री उस वक्त हैरान रह गए जब बॉलीवुड के एक हिट गाना ने माहौल को मजेदार बना दिया. मेनाशे समुदाय की एक नेत्रहीन भारतीय यहूदी लड़की दीना समते ने विदेश मंत्री जयशंकर और उनके डेलिगेशन का स्वागत किया और बॉलीवुड फिल्म- कल हो न हो और कुछ-कुछ होता है के हिट गाने गाए. ऐसा स्वागत देखकर विदेश मंत्री और उनका डेलिगेशन भावुक हो गया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.